नई दिल्ली: एक तरह की हेयर स्टाइल से आप कुछ दिनों के बाद बोर हो जाते हैं। जैसे आपके बाल अगर कर्ली है तो कुछ दिनों के बाद आपको ख्याल आता है कि आपके स्ट्रेट बाल होने चाहिए। ऐसे में आप पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च कर देते हैं लेकिन कई बार इतना खर्च करने के बाद भी आपके कर्ली बाल ठीक से स्ट्रेट नहीं हो पाते और फिर से आपको उसी हेयरस्टाइल के साथ मैनेज करना पड़ता है। यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि हेयर स्टाइल इसलिए भी खास होता है क्योंकि इसका असर आपके पूरे लुक पर पड़ता है। आप समय-,समय पर हेयर स्टाइल चेंज करते रहते हैं तो इसका असर आपके चेहरे पर पड़ता है।
किसी को सीधे बाल पसंद होते हैं तो किसी को घुंघराले। कोई सैलॉन जाकर सीधे से कर्ली करा रहा होता है तो कोई कर्ल से सीधे। अगर आप भी अपने घुंघराले बालों से परेशान हैं और सैलॉन जाकर इन्हें सीधा कराने का सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे बिना किसी कैमिकल का इस्तेमाल कर बालों को सीधा कर सकते हैं...
एलोवेरा और ऑइल पैक
स्किन के लिए तो आपने बहुत बार एलोवेरा का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन शायद इस बात से आप अंजान होंगे कि यह आपके बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए आधा कप एलोवेरा में आधा कप तेल मिलाकर एक घंटे के लिए बालों में लगाएं। इसे लगाने से कुछ दिनों में आपके बालों के कर्ल्स दूर हो जाएंगे।दूध और अंडे का पैक
एक कप दूध में एक अंडा मिलाकर पैक तैयार करें। अब इसे ब्रश से अपने बालों पर डेढ़ घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश करें। कुछ दिनों में आपके कर्ल्स गायब हो जाएंगे।(स्किन कलर के हिसाब से लगाएं Lipstick, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद)
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। पहले के लोग इसे शैंपू की जगह बाल धोने के लिए इस्तेमाल करते थे। कर्ली बालों से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी पैक लगा सकते हैं।(कोकोनेट क्रीम का करें यूं इस्तेमाल और पाएं एक सप्ताह में डैमेज- डैंड्रफ फ्री हेल्दी बाल)