Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. रोजाना सिर्फ 5 मिनट करें इस क्रीम ये काम और पाएं सांवलेपन से हमेशा के लिए निजात

रोजाना सिर्फ 5 मिनट करें इस क्रीम ये काम और पाएं सांवलेपन से हमेशा के लिए निजात

ऐसे बहुत से स्किन प्रोडक्ट होते है। जो इस बात को Claim करते है कि यह आपकी स्किन को गोरा और बेदाग बनाएगा। जरुरी नहीं है कि यह काम करें। इसलिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर आप आसानी से मनचाहा रंग पा सकते है। जानिए इसके बारें में।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : February 21, 2018 23:06 IST
fair skin
fair skin

नई दिल्ली: हम हर उम्र में चाहते है कि हमारी स्किन ग्लो और बेदाग रहे, लेकिन आज के समय में Sun Tanned, Dull, Wrinkled, Scarred, Pigmented जैसी समस्याएं हो जाती है।

ऐसे बहुत से स्किन प्रोडक्ट होते है। जो इस बात को Claim करते है कि यह आपकी स्किन को गोरा और बेदाग बनाएगा। जरुरी नहीं है कि यह काम करें। इसलिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर आप आसानी से मनचाहा रंग पा सकते है। जानिए इसके बारें में।  

Turmeric essential oil

यह एक नेचुरल एंटीसैप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होता है। जो कि स्किन से Dark spot हटाने और ग्लोइंग स्किन करता है। जिसका यूज आर्युवेद में भी किया जाता है।

Sweet almond oil
यह आपकी स्किन को हेल्दी रखता है। स्किन को पम्प करने के साथ-साथ मॉश्चराइज और ग्लोइंग करता है।

Aloe vera gel
यह आपकी स्किन को hydrating, moisturizing, healing, and anti-aging properties पाई जाती है। जो कि सिकुन को सॉफ्ट रखता है।

ऐसे करें यूज
सबसे पहले एक बाउल में Turmeric essential oil और 4 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच Almomd oil डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें कुछ बूंदे विटामिन ई की भी डालकर मिक्स कर लें।

वीडियो में देखे कैसे करें इस्तेमाल और किन लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement