नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अपने बालों से काफी परेशान है। प्रदूषण और ठीक से खानपान और रख-रखाव न कर पाने के कारण डैंड्रफ, बाल झड़ने, सफेद बालों की समस्या हो जाती है। जिससे निजात पाने के लिए आपक काफी मेहनत करते है।
मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है। जिनका इस्तेमाल कर आसानी से आप काफी हद तक इस समस्या से निजात पा सकते है। लेकिन इसका साइड इफेक्ट भी अधिक होता है। अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे है। जिससे आप कुछ ही दिनों में अपने अनुसार बाल पा सकते है।
कोकोनेट क्रीम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। जो कि बालों में लग कर आपके बालों में प्रोटीन की पूर्ति करते है। जिससे आप लंबे घने बाल मिलने के साथ-साथ डैंड्रफ से निजात मिल जाता है। (पिंपल में कैसे करें शेविंग?, नो टेंशन अपनाएं ये सिंपल टिप्स )
हेयर मास्क के लिए आपको चाहिए सिर्फ कोकोनेट क्रीम जो आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते है।
ऐसे करें कोकोनेट क्रीम का इस्तेमाल
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि इस क्रीम को इस्तेमाल करने के 24 घंटो पहले इसे फ्रीज में रख दें। ऐसा करने से क्रीम Thick हो जाएंगी। जिससे कि पानी और क्रीम अलग नहीं होगा और लगाने में आसानी होगा। (चेहरे के पोर्स को करना है ठीक तो दूध और ओट्स का इस तरह करें इस्तेमाल)
जब आपको लगाना हो तब एक ठंडी बाउल में 6-7 चम्मच क्रीम डालें और इसे मिक्स करें। जब तक कि यह Fluffy न हो जाएं। इसके बाद इसे अपने बालों की स्कैल्प के साथ पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं और हेयर कैप से ढक लें। कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद रेगुलर शैंपू के साथ इसे धो लें। सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल जरुर करें।