Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. आकाश-श्लोका की प्री-वेडिंग पार्टी में दिखा दिशा पटानी का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें

आकाश-श्लोका की प्री-वेडिंग पार्टी में दिखा दिशा पटानी का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें

सितारों ने आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के प्री-वेडिग फंक्शन शुरु हो गए है। दिशा पटानी इस अंदाज में आई नजर।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 28, 2019 18:38 IST
Disha Patani
Image Source : INSTRAGRAM Disha Patani

रॉक बैंड कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन (Chris Martin) और द चेनस्मोकर्स (The Chainsmoker) ने स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के प्री-वेडिग फंक्शन (Akash Ambani Pre-Wedding Party) में परफॉर्म कर समां बांध दिया। आकाश (Akash Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे हैं जबकि श्लोका (Shloka Mehta) हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं। अभिनेता आदर जैन द्वारा साझा किए गए वीडियो में मार्टिन कोल्डप्ले के हिट गीतों में से एक 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' गाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस खास मौके में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुई। आमिर, शाहरूख से लेकर आलिया, राजकुमार हिरानी, रणबीर कपूर, दिशा पटानी के अलावा खेल जगत के कई सेलेब्रिटी शामिल हुए। इस खास मौके में दिशा पटानी का लुक काफी वायरल हो रहा है।

दिशा पटानी के लुक की बात तो वह प्री-वेडिंग सेरेमनी में रोहित बल के खूबसूरत व्हाइट अनाकरकली सूट में नज़र आईं। लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक के साथ स्ट्रेट हेयर Azotiique कलेक्शन से खूबसूरत नेकलेस पहना हुआ था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही थी।

वहीं दूसरे लुक बात करें तो दिशा ने Basil Soda क्लेक्शन का खूबसूरत डीपनैक गाउन पहना हुआ था। इसके साथ ही डार्क रेड लिपस्टिक के साथ कर्ली हेयर में खूबसूरत नजर आ रही थी।

दिशा पटानी को स्टाइल Miloni Shah ने किया था।

Kareena Kapoor Or Priyanka Chopra: डेनिम लुक में कौन लग रहा है बेस्ट, आप बताएं

सारा अली खान से बालों का कराया मेकओवर, 'सोनचिड़िया' की स्पेशल स्क्रिनिंग में दिखा एक दम अलग लुक

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement