Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. फिल्म 'धड़क' प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर दिखीं स्टाइलिश ईयररिंग्स में, आप भी कर सकते है ट्राई

फिल्म 'धड़क' प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर दिखीं स्टाइलिश ईयररिंग्स में, आप भी कर सकते है ट्राई

धड़क के प्रमोशन के दौरान जैह्नवी कपूर स्टाइल आउटपिच्स के साथ बेहतरीन ईयररिंग्स में आईं नजर। आप भी कर सकते है ट्राई।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : July 17, 2018 13:57 IST
Janhvi kapoor
Image Source : YOGEN SHAH Janhvi kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेसी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवीकपूर फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह कपूर खानदान के लिए खुशी के साथ-साथ इमोशनल मोमेंट भी है। धड़क की रिलीज के कुछ ही दिन रह गए है। जिसकी वजह से जाह्नवीऔर ईशान खट्टर प्रमोशन में काफी बिजी है। लेकिन प्रमोशन में एक अलग सा फैशन ट्रेंड देखने को मिला। जी हां जाह्नवीकपूर का फैशन सेंस काबिले तारीफ है।

जाह्नवीकपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ट्रेडिशनल अवतार से लेकर कैजुअल और वेस्टर्न अवतार में नजर आईं। हर लुक में वह सबसे बिंदास लगी। लेकिन उनके लुक में एक ओर चीज बहुत ही खास थी। वह है जाह्नवीके ईयररिंग्स।

जाह्नवी कपूर हर आउटफिट्स के साथ अलग-अलग स्टाइल के ईयररिंग्स पहने हुए नजर आती हैं। जो उनपर काफी जंचते है। अगर आपको भी स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने का शौक है तो आप जाह्नवीको कॉफी कर सकते है। देखें उनके कुछ स्टाइलिश लुक और ईयररिंग्स।

janhvi kapoor

Image Source : YOGEN SHAH
janhvi kapoor

जाह्नवी पिंक कलर की फ्लोरल टॉप और प्लाजों के साथ स्टाइलिश अंजाद में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने चोटी और कानों में खूबसूरत से ईयररिंग्स पहने हुए थे। जो कि काफी सुंदर लग रहे थे।

janhvi kapoor

Image Source : YOGEN SHAH
janhvi kapoor

ट्रेडिशनल अवतार में भी जाह्नवी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने ब्लू लहंगा के साथ व्हाइट ब्लाउज पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर झुमकी पहनी हुई थी।

janhvi kapoor

Image Source : YOGEN SHAH
janhvi kapoor

अब वेस्टर्न ड्रेस की बात करें तो इसमें जाह्नवी कैसे पीछे हट सकती है। प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने पर्पल कलर की फ्लोरल ड्रेस के साथ बड़े बाले पहने हुए थे। जो कि उनके लुक को पूरा कर रहे थे।

इस पिंक ड्रेस में तो जाह्नवी कयामत बरपा रही थीं। इसमें उसकी मासूमियत साफ नजर आ रही थीं। इस लुक में जाह्नवी ने खुले बालों के साथ स्टाइल ईयररिंग्स पहनी हुई थी। जो कि उनपर काफी अच्छी लग रही थी।

इस पिंक कलर की ड्रेस में जाह्नवी काफी सिंपल नजर आ रही थीं। इस लुक के साथ उन्होंने बड़े-बड़े बाले पहने हुए थे।

जाह्नवी कपूर ने अनीता डोंगरे द्वारा डिजायन किया हुआ फ्लोरल लंहगा पहना हुथा। इसके साथ उन्होंने जरकन जड़े हुए झुमके पहने हुए थे।

इस प्यारी सी फ्लोरल ड्रेस के साथ जाह्नवी ने पर्ल टॉप्स पहने हुुए थे। जो कि काफी उनकी ड्रेस में मैच खा रहे थे।

फिल्म धड़क के पहले प्रमोशन से ही जाह्नवी काफी स्टाइलिश नजर आईंं थीं। पहले प्रमोशन में उन्होंने यैलो कलर की ड्रेस पहनी हुई थीं। जिसके साथ उन्होंने स्टाइलिश झुमके पहने हुए थे।

व्हाइट कलर की इस ड्रेस में जाह्नवी कपूर किसी परी से कम नहीं लग रही थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंनें गोल्डन डिजायनर बाले पहने हुए थे। 

हाल में ही चंडीगढ़ के प्रमोशन में जाह्नवी पूरे पंजाबी लुक में नजर आईं। उन्होंने टॉप और प्लॉजो के साथ लेयर टाइप में ईयररिंग्स पहने हुए थे। जो कि उनपर काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। 

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजायन किए हुए इस लुक में जाह्नवी काफी स्टाइलिश नजर आईं। इस लुक में उन्होंने कलीदार कुर्ता के साथ जींस पहना हुआ था। इसके साथ ही कानों में भारी भरकम ईयररिंग्स पहना हुआ था।

Janhvi kapoor

Image Source : YOGEN SHAH
Janhvi kapoor

एयरपोर्ट लुक की बात करें तो जाह्नवी हमेशा ट्रेडिशनल अवतार में ही नजर आईं। हर मौके में उन्होंने स्टाइलिश सलवार-सूट के साथ झुमके या फिर किसी कोई दूसरे स्टाइलिश ईयकरिंग्स में नजर आईं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement