Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. #DeepVeer Mumbai Reception: खूबसूरत गोल्डन व्हाइट साड़ी में नजर आई दीपिका पादुकोण, एक टक देखते रह गए रणवीर सिंह

#DeepVeer Mumbai Reception: खूबसूरत गोल्डन व्हाइट साड़ी में नजर आई दीपिका पादुकोण, एक टक देखते रह गए रणवीर सिंह

। आज इस कपल का मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगा दूसरा रिसेप्शन हो रहा है। जिसमें दीपिका और रणवीर एक बार फिर पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : November 28, 2018 21:19 IST
deepveer
deepveer

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  की शादी को आज  से पूरे 13 दिन बीत चुके हैं। लेकिन दोनों को लगातार पार्टी अटैंड कर रहे हैं। आपको बता दें कि दोनों की शादी 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में हुई। शादी के बाद दीपवीर (DeepVeer Wedding) ने बेंगलुरू में अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी है। जिसमें खेल जगत, बिजनेसमैन और टॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुई थीं। आज इस कपल का मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होगा दूसरा रिसेप्शन हो रहा है। जिसमें दीपिका और रणवीर एक बार फिर पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है। जिसमें ये क्यूट कपल बहुत ही शानदार दिख रहा था।

दीपिका-रणवीर की वेडिंग रिसेप्शन में खास मेहमानों की लिस्ट काफी बड़ी है। लेकिन सबसे खास है बतौर गेस्ट कैटरीना का आना। स्पोट ब्वॉय के मुताबिक इस खास फंक्शन में कैटरीना को इन्वाइट किया गया है। और कैट इसको लेकर सलमान से बातचीत कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका-रणवीर अपने खास दोस्तों को मैसेज करके भी आमंत्रित कर रहे हैं। रणवीर ने कैटरीना को पर्सनल मैसेज करके इस पार्टी के लिए आमंत्रित किया है।

दोनों के लुक की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गोल्डन व्हाइट कॉम्बिनेशन में नजर आएं। जहां रणवीर सिंह व्हाइट कलर की शेरवानी में गोल्डन एब्राइड्री के साथ इस रगं का दुपट्टा में नजर आएं। वहीं व्हाइट कलर की जूती भी पहने हुए थे।

वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो व्हाइट-गोल्डन साड़ी पहनी हुई थी। जिसके साथ ऊपर से चुनर भी इसी कलर की ओढ़ी हुई थी। वहीं गले में भारी भरकम कुंदन नेकलेस और कानों में ईयररिंग्स पहना हुआ था। मेकअप की बात करें लाइट मेकअप के साथ न्यूड निपस्टिर और चिपके हुए बालों के साथ-साथ सिंदूर लगाएं हुए नजर आईं। 

दीपिका पादुकोण के डिजाइनर की बात करें तो उनके इस आउटफिट्स को अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इसके साथ ही इनकी के कलेक्शन में से ज्वैलरी भी है। वहीं स्टाइल Shaleena Nathani और हेयर स्टाइल Gabriel Georgiou ने दी है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement