Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Reception: दीपिका पादुकोण और रेखा ने चुराई पुरा लाइम लाइट, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Reception: दीपिका पादुकोण और रेखा ने चुराई पुरा लाइम लाइट, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Reception: रिसेप्शन पार्टी में कपिल और गिन्नी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी। रिसेप्शन की तस्वीरों में पार्टी में शामिल होने आए बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे दिखे। लेकिन, रिसेप्शन में बालीवुड के न्यूली वेड्स कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में दिखे। इसके अलावा रेखा भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 25, 2018 13:10 IST
Deepika and Rekha in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception
Image Source : YOGEN SHAH Deepika and Rekha in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

Kapil Sharma Ginni Chatrath Wedding Reception: एक्टर और कमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया। इस दौरान टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने भी शिरकत की। इस रिसेप्सन पार्टी का आयोजन होटेल J.W Marriot में किया गया था।

अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में कपिल और गिन्नी की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी। रिसेप्शन की तस्वीरों में पार्टी में शामिल होने आए बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे दिखे। लेकिन, रिसेप्शन में बालीवुड के न्यूली वेड्स कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में दिखे। इसके अलावा रेखा भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

Deepika and ranveer in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

Deepika and ranveer in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

दीपिका पादुकोण और ऱणवीर सिंह का शादी के बाद ये तीसरे रिसेप्शन में शिरकत की है। दोनों के लुक की बात करें तो दीपिका पादुकोण रॉ मैंगो कलेक्शन से मर्जेंदा कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं। जिसमें गोल्डन बॉर्डर बना हुआ था।

Deepika and ranveer in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

Deepika and ranveer in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए दगोल्डन ज्लैवरी के साथ हेयरस्टाइल में बन बनाकर कजरा लगाया हुआ था। जिसमें वह बेहद उम्दा लग रही थी।

वहीं रणवीर सिंह ब्लैक कलर के कोट-पैंट में नजर आएं।

Rekha in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

Rekha in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

सदाबहार अभिनेत्री रेखा इस बार भी अपने लुक से हर किसी को घायल करती हई नजर आईं। रेखा ने ब्लैक कलर और गोल्डन प्रिंट की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें वह कहर बरपा रही थी। इसके साथ ही पूरे लुक की बात करें तो  गोल्डन नेकलेस, ईयररिंग्स के साथ खूबसूरत माथा बेंदी लगाएं हुए नजर आईं। इसके साथ ही लंबी चोटी में लटकन के साथ गजरा लगाएं हुए थी। वहीं हाथ में गोल्डन कलर की पोटली बैग उन पर काफी जच रहा था।  

Rekha in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

Rekha in Kapila sharma and Ginni Wedding Reception

शानदार लुक में नज़र आएं कपिल-गिन्नी की जोड़ी, वहीं ये सिलेब्स स्टाइलिश अंदाज में आएं नजर

अलविदा 2018: साल 2018 में कैंसर का रहा बोलबाला, ये सिलेब्स हुए इस जानलेवा बीमारी के शिकार

लाखों के कपड़े पहनकर मलाइका अरोड़ा अपनी खास दोस्त के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी का लिया मजा, देखें तस्वीरें

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement