Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लाखों के कपड़े पहनकर एयरपोर्ट में स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, बैग की कीमत 2 लाख से भी ज्यादा

लाखों के कपड़े पहनकर एयरपोर्ट में स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, बैग की कीमत 2 लाख से भी ज्यादा

आज दीपिका एयरपोर्ट पर ग्रीन स्वेटर के साथ ब्लैक रिप्ड जींस में नजर आईं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने आंखो पर कैट ब्लैक शेड्स लगाया हुआ था। इसके साथ ही पौनी टेल हेयर स्टाइल के साथ व्हाइट कलर के स्नीकर्स में नजर आईं।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : August 24, 2018 15:11 IST
Deepika Padukone
Image Source : YOGEN SHAH Deepika Padukone

नई दिल्ली: हर सेलेब्स का एयरपोर्ट लुक सबसे अलग होता है। हर कोई इस मौके में स्टाइलिश दिखना चाहता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ही बात करें तो हमेशा एयरपोर्ट में नए-नए लुक में नजर आती हैं। हर कोई उनका एयरपोर्ट लुक फॉलो करता है। वह हमेशा अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ अपने फैशन को भी बैलेंस रखती है।

आज दीपिका एयरपोर्ट पर ग्रीन स्वेटर के साथ ब्लैक रिप्ड जींस में नजर आईं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने आंखो पर कैट ब्लैक शेड्स लगाया हुआ था। इसके साथ ही पौनी टेल हेयर स्टाइल के साथ व्हाइट कलर के स्नीकर्स में नजर आईं।

अब बात करें दीपिका के आउटफिट्स और एक्ससेरीज के बारें में तो उन्होंने Saint Laurent ब्रांड का बैग और सनग्लासेस पहना हुआ था। इसके साथ ही ALEXANDER WANG ब्रांड का ग्रीन स्वेटर और Shop Top ब्रांड का ब्लैक जींस पहना हुआ था।

Saint Laurent

Image Source : SAINT LAURENT
Saint Laurent

हमेशा मंहगे बैग रखने वाली दीपिका पादुकोण इस बार भी कुछ ज्यादा ही कीमत का बैग लिए नजर आईं। उन्होंने $ 2,990 यानी की करीब 2 लाख 9 हजार रुपए है।

ऐसा नही है कि पहली बार एयरपोर्ट लपर मंहगे एक्ससेरीज के साथ स्पॉट हुई। बल्कि इससे पहले भी लाखों कीमत के आउठफिट्स और एक्ससेरीज लेकर स्पॉचट हुई है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement