Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. लाखों के कपड़े पहनकर एयरपोर्ट में स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, बैग की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा

लाखों के कपड़े पहनकर एयरपोर्ट में स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण, बैग की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा

हाल में ही दीपिका ब्लैक कलर की मैन्स टीशर्ट के साथ लैगिंग में एयरपोर्ट में नजर आईं। उनका लुक हटकर था। वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं। जानें क्या है आउटफिट्स और एक्ससेरीज की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : July 23, 2018 12:02 IST
Deepika padukone
Image Source : YOGEN SHAH Deepika padukone

नई दिल्ली: हर सेलेब्स का एयरपोर्ट लुक सबसे अलग होता है। हर कोई इस मौके में स्टाइलिश दिखना चाहता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ही बात करें तो हमेशा एयरपोर्ट में नए-नए लुक में नजर आती हैं। हर कोई उनका एयरपोर्ट लुक फॉलो करता है। वह हमेशा अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ अपने फैशन को भी बैलेंस रखती है।

हाल में ही दीपिका ब्लैक कलर की मैन्स टीशर्ट के साथ लैगिंग में एयरपोर्ट में नजर आईं। उनका लुक हटकर था। वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं। इसके साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए एंकल ब्लैक बूट्स के साथ बेल्ट बैग भी लिया हुआ था। वहीं ब्लकै शेड्स सनग्लासेस के साथ बाल खुले हुए थे। वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।  

Balenciaga tshirt

Image Source : BALENCIAGA
Balenciaga tshirt

अब बात करें दीपिका के आउटफिट्स और एक्ससेरीज के बारें में तो उन्होंने Balenciaga logo प्रिंट टी -शर्ट पहनी थी। जो कि मैन्स की है। इसकी कीमत US$ 355 यानी की करीब 24 हजार रुपए है।

alexander mcqueen

Image Source : ALEXANDER MCQUEEN
alexander mcqueen

इसके साथ ही लैदर लैगिंग पहनी हुई थी। जो कि alexander mcqueen ब्रांड की थी। इसकी कीमत $3,968 यानी कि करीब 2 लाख 72 हजार रुपए है।

Tom ford

Image Source : TOM FORD
Tom ford

अब बूट्स की बात करें तो उन्होंने Tom Ford ब्रांड के पहने हुए थे। जिसकी कीमत $1,059 यानी कि करीब 72 हजार रुपए है।

Gucci

Image Source : GUCCI
Gucci

वहीं इनके  GG Marmont Animal Studs Belt Bag की बात करें तो वह Gucci ब्रांड का है। जिसकी कीमत $ 1,890 यानी कि करीब 1 लाख 29 हजर रुपए है। 

वहीं सनग्लासेस Sunday Somewhere ब्रांड के पहने हुए थे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement