Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट में प्यारी सी स्माइल के साथ आईं नजर, हाथ में पहनें इस ब्रेसलेट की कीमत उड़ा देगी होश

दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट में प्यारी सी स्माइल के साथ आईं नजर, हाथ में पहनें इस ब्रेसलेट की कीमत उड़ा देगी होश

दीपिका एयरपोर्ट पर व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू पैंट में नजर आईं। डेनिम जैकेट के साथ अपने लुक को पूरा किया। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस और स्नीकर्स पहनकर और भी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : October 29, 2018 14:00 IST
Deepika Padukone
Image Source : YOGEN SHAH Deepika Padukone

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल में ही एयरपोर्ट में स्पॉट की गई। वह एक सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक एड में काम कर रही हैं। जिसकी शूटिंग पुरी कर वापस लौटी हैं। दीपिका एयरपोर्ट में एक प्यारी सी मुस्कान के साथ स्पॉट हुई।

दीपिका एयरपोर्ट पर व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू पैंट में नजर आईं। डेनिम जैकेट के साथ अपने लुक को पूरा किया। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस और स्नीकर्स पहनकर और भी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

हाथों में घड़ी और एक प्यारा सा ब्रेसलेट पहने हुए थे। जो कि काफी खूबसूरत नजर आ रहा था। दीपिका 'पद्मावत' फिल्म के बाद विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म साइन की थी। जिसकी जल्द ही शूटिंग शुरु होने वाली थी, लेकिन इऱफान खान की तबीयत खराब होने के कारण शूटिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई।

cartier JUSTE UN CLOU BRACELET

Image Source : CARTIER
cartier JUSTE UN CLOU BRACELET

अब बात करें दीपिका के स्टाइलिश ब्रेसलेट के बारें में। उन्होंने यह ब्रेसलेट cartier ब्रांड का पहना हुआ था। जिसकी कीमत $11,800 करीब 8 लाख रुपए है।

यह ब्रेसलेट येलो गोल्ड से बना है। जिसके किनारे में डायमंड लगे हुए है।    

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement