Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. दीपिका, प्रियंका, कंगना से लेकर करीना तक ड्रेस को लेकर ट्रोल हुए ये स्टार्स, यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

दीपिका, प्रियंका, कंगना से लेकर करीना तक ड्रेस को लेकर ट्रोल हुए ये स्टार्स, यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत जैसे स्टार्स को हर कोई फॉलो करता है। लेकिन कई बार यह स्टार्स ही अपने फैशन के कारण ट्रोल का शिकार हो जाते है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि अपनी ड्रेसेस के कारण कौन-कौन स्टार हुआ ट्रोल।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : December 01, 2018 16:54 IST
Priyanka deepika and kareena
Image Source : INSTRAGRAM Priyanka deepika and kareena

नई दिल्ली: फैशन की बात करें हर कोई बॉलीवुड सेलीब्रिटी को फॉलो करने में पीछे नहीं हटता है। करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत जैसे स्टार्स को हर कोई फॉलो करता है। लेकिन कई बार यह स्टार्स ही अपने फैशन के कारण ट्रोल का शिकार हो जाते है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि अपनी ड्रेसेस के कारण कौन-कौन स्टार हुआ ट्रोल।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह अपनी स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। पिर चाहे वो किसी पार्टी, फंक्शन पर हो या फिर एयरपोर्ट लुक। लेकिन अपनी शादी की ड्रेसेस को लेकर दीपिका ने अपने फैंस को काफी नाराज किया। हाल में ही दीपिका पादुकोण की ननद कृतिका भवनानी से अपने भाई रणवीर सिंह को भी वेडिंग पार्टी दी थी। जिसमें दीपिका सब्यासाची की डिजाइन की हुई ड्रेस को पहना हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने लुक के कारण खूबसूरत लहंगा को भी बर्बाद कर दिया था। दरअसल दीपिका के हेयरस्टाइल एक्सपर्ट गैब्रियल जॉर्जियो ने उन्हें गुलाबों से ताजनुमा हेयरस्टाइल दिया था। जो कि नाराजगी कारण बना। इस बारें  में फैंस का कहना है कि दीपिका के सिर पर गुलाब के फूलों का गमला रखा है और इस लुक में वह बेहद डरावनी नजर आ रही हैं। यहां तक की उन्हें स्टाइलिश बदलने की भी सलाह दी।

रणवीर सिंह
इटली में रॉयल वेडिंग के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का पहला रिसेप्शन मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 28 नवंबर को था। इस खास मौके पर दोनों एक बार फिर रॉयल लुक में नजर आए। जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई। रिसेप्शन में दीपिका ने आइवरी और गोल्ड कॉम्बिनेशन में चिकनकारी वर्क वाली साड़ी पहनी थी।

दीपिका से मैचिंग रणवीर ने भी ड्रेस पहनी थी। रणवीर ने आइवरी और गोल्ड कॉम्बिनेशन की शेरवानी पहन रखी थी। शेरवानी के साथ उन्होंने स्कर्ट पहनी थी, जिसे रोहित बल ने डिजाइन किया था।  जिसके कारण उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा।

Priyanka

Priyanka

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अपनी कई ड्रेसेस के कारण ट्रोल हो चुकी है। प्रियंका चोपड़ा को अपने नए एक्सपेरिमेंट के कारण ट्रोल होना पड़ता है। पिछली साल प्रियंका पीएम मोदी से मिलने गई थी। तब वह छोटी ड्रेस पहनकर गई थी। जिसके कारण काफी ट्रोल हुई थी। इसके अलावा साल 2017 में मेट गाला में अपनी लंबी ड्रेस के कारण सुर्खियों में आईं।

इसके अलावा साल 2018 में मेट गाला में मरून रंग की बेलवेट ड्रेस के साथ सॉरोल्की क्रसिट्ल जुड़ा हउआ केप और हुड पहना। जो कि ट्रोल का कारण बना। इसके साथ ही इस ड्रेस के कारण भी ट्रोल होना पड़ा था। इस ड्रेस में पॉकेट गलत जगह होने के साथ छोटी ड्रेस के कारण यूजर्स ने उन्हें सांस्कृति का सम्मान करने की नसीहत दी थी। 

करीना कपूर
फैशनीस्तिा करीना कपूर अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है लेकिन हाल में ही एक ड्रेस के कारण वह ट्रोल हो गई। दरअसल हाल में ही करीना कपूर ओवरसाइज रफल शर्ट के साथ थाई स्लिट फिट स्कर्ट में नजर आई थीं।

जिसके कारण उनकी पेट और बैक काफी भद्दा लग रहा था। करीना की यह ड्रेस Johanna Ortiz में से। इस तस्वीरों से देखकर फैंस ने इस ड्रेस को अबतक की सबसे भद्दी ड्रेस तक कह डाला।

Kangana

Kangana

कंगना रनौत
ट्रेडिशनल ड्रेसेस में खूबसूरत लगने वाली कंगना रौनत अपनी वेस्टर्न ड्रेस के कारण ट्रोल हो गई। दरअसल कंगना एक इवेंट में पहुंची, जहां वह अपनी ड्रेस को लेकर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनी रही। आपको बता दें कि कगंना ने पीच कलर की फैदर ट्यूब ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थी। कंगना की इस ट्यूब ड्रेस में एक तरफ फैदर लगा था और दूसरी तरफ इसमें कुछ नहीं था, जिस वजह से उनकी यह ड्रेस काफी रिवीलिंग लग रही थी। इस ड्रेस में उनका ब्रेस्ट एरिया और क्लीवेज विजिबल था। जिसके कारण यूजर्स से गंदे-गंदे कमेंट किए।

Malaika

Malaika

मलाइका अरोड़ा
वर्कफ्रंट पर भले ही मलाइका अरोड़ा की चर्चा न हो रही हो लेकिन अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते और अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर मलाइका हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका अक्सर ऐसी स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आती हैं जिसमें वह अपना फिगर फ्लॉन्ट कर सके। ब्लैक कलर की शीयर रफल्स वाली एसिमिट्रकल शॉर्ट ड्रेस में नजर आयीं मलाइका के इस लुक की कुछ लोगों ने तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने उनके हाई स्लिट ड्रेस की वजह से उन्हें ट्रोल पर कर दिया।

दीपवीर ने आज रखी बॉलीवुड स्टार्स के लिए रिसेप्शन पार्टी, अलग ही लुक में नजर आएंगे दीपिका-रणवीर

शिल्पा शेट्टी रेड कलर की साड़ी में बरपा रही है कहर, देखें तस्वीरें

Confirmed! सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिजाइन किया है प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग ड्रेस

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement