देवदास में माधुरी
फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित ने गाना 'काहे छेड़' में भारी भरकम आउटफिट्स पहनकर सभी अभिनेत्रियों को पीछे कर दिया। इस गाने में माधुरी ने लाल और सुनहरे रंग का घाघरा पहना था जिसका वजन 30 किलो था। जिससे उन्होंने दमदार डांस किया था। एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था कि घूमने के बाद जब मैं रूकती थी तब भी मेरा घाघरा घूमता रहता था। जिसके कारण शॉट देना नामुमकिन होता था।
अगली स्लाइड में पढ़े और एक्ट्रेसेस के बारें में