चेहरे पर काले दाग-धब्बे होने का सबसे मुख्य कारण होता है स्किन में मेलेनिन का अत्यधिक होना। इसके अलावा भी एक कारण हो सकता है धूप या सूरज की रोशनी में अधिक रहना, हार्मोन अंसुलन, गर्भावस्था में विटामिन की कमी, नींद कम लेना, अत्यधिक डिप्रेशन में रहना और कुछ दवायों के सेवन से भी ये हो सकता है।
चेहरे पर काले दाग धब्बे होना काफी शर्मनाक अनुभव होता है इनके कारण आत्मविश्वास में भी काफी कमी आती है। इनतो दूर करने के कई ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं जैसे एसिड पील्स और लेजर सर्जरी। इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी काले दाग धब्बों को मिटाया जा सकता है।