Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Mouni Roy Or Shilpa Shetty: पुनीत बालन की डिजाइनर साड़ी में कौन लग रहा है बेस्ट, आप बताएं

Mouni Roy Or Shilpa Shetty: पुनीत बालन की डिजाइनर साड़ी में कौन लग रहा है बेस्ट, आप बताएं

लिया भट्ट, ऐश्वर्या, नोरा फतेही सहित कई अभिनेत्रियां किसी न किसी के लुक को कॉपी किया हुआ है। इस बार मौनी रॉय भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज के लिए शिल्पा शेट्टी को चुना। जी हां मौनी रॉय ने शिल्पा के साड़ी लुक को कॉपी किया।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : February 21, 2019 20:23 IST
Mouni and Shilpa
Mouni and Shilpa

Mouni Roy And Shilpa Shetty Look: बॉलीवुड गलियारें की बात करें तो फैशन का एक अपना ही अलग अंदाज है। हर कोई रोजाना नए-नए डिजाइनर आउटफिट्स में नजर आ जाते है लेकिन कई बार एक अभिनेत्री दूसरी अभिनेत्री की तरह की आउटफिट्स पहनकर नजर आ जाती है। ऐसे आने कई बार देखा होगा। आलिया भट्ट, ऐश्वर्या, नोरा फतेही सहित कई अभिनेत्रियां किसी न किसी के लुक को कॉपी किया हुआ है। इस बार मौनी रॉय भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज के लिए शिल्पा शेट्टी को चुना। जी हां मौनी रॉय ने शिल्पा के साड़ी लुक को कॉपी किया।

शिल्पा शेट्टी अपने बेहतरीन साड़ी स्टाइल के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। हर कोई उनकी तरह की साड़ी पहनना चाहता है। हाल में ही शिल्पा शेट्टी Super Dancer 3 के सेट पर Punit Balana कि डिजाइनर व्हाइट-ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही थी।

शिल्पा के पूरे लुक की बात करें तो उन्होंने इस साड़ी के साथ फ्रील कॉप्ड ब्लाउज के साथ कमर में बेल्ट लगाया हुआ था। वहीं लाइट मेकअप और न्यूड पिंक लिपस्टिक के साथ ओपन हेयर और कानों में सिल्वर झुमके पहने हुए थे। जिसमें वह एक दम हिट लग रही थी।

वहीं मौनी रॉय की बात करें तो बुधवार की रात दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स में Punit Balana की इस डिजाइनर साड़ी को पहनकर पहुंची। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स पेपलम ब्लाउज पहना हुआ था। इसके साथ ही लाइट मेकअप और सिल्वर झुमके पहने हुए थे। लेकिन वह इस लुक में हर किसी को इंप्रेस नहीं कर पाईं। मौनी रॉय को स्टाइल अनीता पटेल ने दी थी।

Gucci के इन गंदे स्नीकर्स का दाम 61 हजार रुपए से भी ज्यादा, कीमत को लेकर लोग यूं उड़ा रहे है मजाक

ऐश्वर्या राय बच्चन नई नवेली दुल्हन की तरह आईं नजर, ये तस्वीरें इंटरनेट पर मच रहीं है धमाल

अदा शर्मा को न्यूजपेपर थीम ड्रेस पहनना पड़ा महंगा, यूजर्स ने बताया रणवीर सिंह के लिए 'खतरे की घंटी'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement