
बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'दंबग 3' के प्रमोशन में को-स्टार सलमान खान और सई मंजरेकर के साथ बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान वह ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक में नज़र आ रही हैं। साड़ी को पैंट के साथ पहनना जैसे लुक अपना कर सोनाक्षी ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह अपने फैशन से किसी को भी टक्कर दे सकती हैं।
हाल में ही प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ हाई-थाई स्लिट रफल मैक्सी स्कर्ट पहनी। यह स्कर्ट की पीछे से काफी लॉंग है। इस लुक के साथ सोनाक्षी ने सिंपल क्रॉप टॉप पहना। इसके साथ ही ऊपर से प्रिंटेड कैप जैकेट से अपने लुक को पूरा किया।
हू-ब-हू मां जैसे लुक में नजर आईं जाह्नवी कपूर, यूजर्स बोले- श्रीदेवी की डुप्लीकेट
सोनाक्षी के एक्ससेरीज की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत सिल्वर नेकलेस और ईयररिंग्स पहना। जो उनके लुक में काफी फब रहा था। इसके साथ ही स्मोकी आइज और मैट लिप के साथ सिंपल ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
इस लुक में सोनाक्षी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं सोनाक्षी की फिल्म की बात करें तो 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
सोनाक्षी के दूसरे लुक की बात करें तो वह KoAi कलेक्शन का ब्लैक और पीच कलर का फ्लोरल स्कर्ट के साथ कैप और शर्ट पहने हुए नजर आईं।
इस लुक के साथ सोनात्री ने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ मेसी हेयरस्टाइल और खूबसूरत हुप्स पहने हुए नजर आईं।
कमेंट बॉक्स में आप बताएं कि आपको सोनाक्षी का ये लुक कैसा लगा।