Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. घुंघराले बालों पर लगाएं दही के साथ ये चीज, रातों रात देखें कमाल

घुंघराले बालों पर लगाएं दही के साथ ये चीज, रातों रात देखें कमाल

कर्ली बालों को सुंदर और हेल्दी बनाए रखने के लिए कर्ली बालों के लिए बने स्पेशल शैंपू और कंडिशनर इस्तेमाल करें। इस तरह के शैंपू बालों के क्यूटिक्लस तक जाते हैं, जिससे बाल कर्ली बने रहते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं है दही का एक ऐसा मास्क।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published on: July 07, 2018 16:01 IST
hair mask- India TV Hindi
hair mask

नई दिल्ली: घुंघराले बाल हर किसी को पंसद होते है, लेकिन जिनके होते है। वो सोचते है कि सीधे बाल होते तो ज्यादा अच्छा होता है। क्योंकि घुंघराले बालों को संभालना बहुत ही मुश्किल है। स्ट्रेट बालों वाली महिलाएं आसानी से कोई भी हेयरस्टाइल बना लेते है, लेकिन घुघराले बालों के साथ यह नहीं हो सकता है। अगर आप अपने कर्ली बालों की ठीक से देखभाल करें तो वह बहुत ही खूबसूरत होते है।

कर्ली बालों को सुंदर और हेल्दी बनाए रखने के लिए कर्ली बालों के लिए बने स्पेशल शैंपू और कंडिशनर इस्तेमाल करें। इस तरह के शैंपू बालों के क्यूटिक्लस तक जाते हैं, जिससे बाल कर्ली बने रहते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आएं है दही का एक ऐसा मास्क। (चेहरे पर अंडे का यूं इस्तेमाल कर पाएं हमेशा के लिए अनचाहे बालों से निजात)

दही के मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए

  • 250 ग्राम दही
  • 2 चम्मच एलोवेरा जैल
  • 2 अंडे

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले एक बाउल लें और इसमें यह सभी चीजें डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका हेयर मास्क बनकर तैयार है। (कार्डिफ की सड़को पर हाथों में हाथ लिए नजर आएं विराट-अनुष्का, पहनी इतनी कीमत की स्वेटर )

ऐसे करें इस्तेमाल
इसे लेकर बालों की स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाएं। फिर अच्छे से मसाज करें। इस पेस्ट को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। इससे आपके बाल मुलायम, हेल्दी और शाइनिंग होगे।

हेयर टिप्स

  • अपने घुंघराले बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप बालों में हॉट ऑयल ट्रीटमेंट लगाएं। इसके लिए आप दो से तीन चम्‍मच बादाम तेल या नारियल तेल को गरम करके अपने सिर में लगाइए। शाम के समय तेल लगाने के बार इसे रात भर ऐसे ही रहने दें। अगली सुबह बालों में शैम्‍पू कर लें। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के बाद बालों को मैनेज करने में आसानी होगी
  • बालों में लीव-इन-कंडीशनर मलकर अपने सिर पर लगाएं। इससे आपके बाल सॉफ्ट होगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement