Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Critics Film Choice Awards : रेड कारपेट में आलिया, रिचा, नेहा, फातिमा सहित इन अभिनेत्रियों ने बिखेंरे अपनी खूबसूरती के जलवे

Critics Film Choice Awards : रेड कारपेट में आलिया, रिचा, नेहा, फातिमा सहित इन अभिनेत्रियों ने बिखेंरे अपनी खूबसूरती के जलवे

(Critics Film Choice Awards आलिया भट्ट, कियारा अडवाणी, रिचा चड्डा, आदिति रॉय हैदरी, नेहा धूपिया जैसी कई अभिनेत्रियों ने अपने फैशन के जलवे बिखरती नजर आईं। मौका था क्रिटिक फिल्म च्वाइस अवार्ड्स (Critics Film Choice Awards)।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 22, 2019 12:13 IST
Critics Film Choice Awards 2019
Image Source : YOGEN SHAH Critics Film Choice Awards 2019

Critics Film Choice Awards: हर साल कई फेमस अवार्ड जैसे फिल्मफेयर, जीसिने कई अवार्ड्स शो को आयोजन किया जाता है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ग्लैमरस अवतार दिखने को मिलता है। एक बार फिर ऐसा ही मौका आया। जहां पर आलिया भट्ट, कियारा अडवाणी, रिचा चड्डा, आदिति रॉय हैदरी, नेहा धूपिया जैसी कई अभिनेत्रियों ने अपने फैशन के जलवे बिखरती नजर आईं। मौका था क्रिटिक फिल्म च्वाइस अवार्ड्स (Critics Film Choice Awards)।

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो वह काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। आलिया स्टाइल अंदाज में Flor et.al कलेक्शन का डार्क ब्लू कलर का custom bird and floral jacquard पहने हुए नजर आईं। इसके लुक के साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किए हुए थे। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

वहीं दबंग गर्ल फातिमा शेख बॉस लुक में नजर आईं। उन्होंने KHANIJO ब्रांड का ब्लैक कलर का कोट-पैंट पहना। इसके साथ ही ओपन हेयर, लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिस्टिक में नजर आईं।

अमायरा दस्तूर हमेशा अपने लुक के कारण सुर्खियों में बनी रहती है।

Critics Film Choice Awards 2019

Critics Film Choice Awards 2019

इस अवॉर्ड शो में वह ऑरेंज कलर के थाई स्लिट ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

रिचा चड्डा के लुक की बात करें तो ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आईं। इस लुक के साथ उन्होंन लाइट मेकअप और सिल्वर ईयररिंग्स के साथ पिंक कलर की लिस्टिक में नजर आईं।

नेहा धूपिया के लुक की बात करें तो वह ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना हआ था। जिसके साथ सिल्वर ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।

जाह्नवी कपूर का ट्रेडिशनल लुक सब पर पड़ा भारी, पिंक साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत

करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा के आउटफिट्स गर्मियों के लिए है बेस्ट, आप भी करें ट्राई

सोनम कपूर पति आनंद अहूजा के साथ खूबसूरत अंदाज में आईं नजर, इस यैलो ड्रेस की कीमत इतने हजार..

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement