Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. आप भी पाना चाहती हैं इन अभिनेत्रियों की तरह सुंदरता, तो कराएं ये सर्जरी

आप भी पाना चाहती हैं इन अभिनेत्रियों की तरह सुंदरता, तो कराएं ये सर्जरी

अभिनेत्री कंगना रनौत, ऐश्वर्य राय बच्चन, श्रीदेवी, हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल जगजाहिर हैं। लेकिन सर्जरी कराने वाला कोई भी शख्स इसे स्वीकार नहीं करता।

India TV Lifestyle Desk
Updated : October 19, 2016 23:02 IST

cosmetic surgery

cosmetic surgery

  • वायुसेना में एयर मार्शल रह चुके और इस समय फोर्टिस अस्पताल में कॉस्मेटिक सर्जन अनिल बहल ने कहा, "कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों की तादाद भविष्य में काफी बढ़ेगी, क्योंकि आजकल हर क्षेत्र में प्रतियोगिता है।"
  • उन्होंने कहा, "आज नौकरी पाने के लिए भी सुंदरता की जरूरत पड़ती है, क्योंकि हर जगह आपका लुक पहले देखा जाता है। नर्स उसी बच्चे को ज्यादा देखभाल करती है, जो सुंदर होता है। सुंदरता बहुत जरूरी है, लिहाजा भविष्य में इसकी मांग बढ़ना तय है।"
  • गाजियाबाद में निजी क्लीनिक चलाने वाले त्वचा विशेषज्ञ डॉ. अनुज त्यागी भी इससे सहमत हैं। उन्होंने कहा, "इसका भविष्य काफी अच्छा है। क्योंकि हर कोई सुंदरता के प्रति सतर्क है।"
  • दरअसल, चेहरा मनुष्य के व्यक्तित्व का आईना होता है। उम्र, चोट अथवा बीमारी के कारण यदि चेहरा बदसूरत दिखने लगे तो कॉस्मेटिक सर्जरी वरदान के रूप में सामने आती है।
  • डॉ. बहल कहते हैं कि कास्मेटिक सर्जरी कई तरह के लोग कराते हैं। वह कहते हैं, "कुछ लोगों में जन्मजात डिफेक्ट होता है और वे खुद को सामान्य दिखाने के लिए सर्जरी कराते हैं। युवा लड़के और लड़कियां अच्छा दिखने के लिए छोटे-मोटे डिफेक्ट साफ कराना चाहते हैं।"
  • उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो 60-70 साल के होने पर भी खुद को फिट समझते हैं और अंदर की फिटनेस के साथ बाहर की खूबसूरती दिखाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं। इसके अलावा ऑफिस जाने वाले या विद्यार्थी भी कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेने लगे हैं।
  • डॉ. बहल कहते हैं कि उनके पास छोटे, युवा, बुजुर्ग हर उम्र के लोग सर्जरी के लिए आते हैं, जिनमें 20-30, 45-55 वर्ष आयु के बीच के लोग शामिल हैं।
  • उन्होंने कहा, "हमारे 100 में से 60 प्रतिशत मरीज सामान्य दिखने के लिए सर्जरी कराते हैं। इनमें से कुछ अपनी खूबसूरती वापस पाने के लिए इस सर्जरी का इस्तेमाल करते हैं।"
  • लोगों में अक्सर गोरी त्वचा पाने की इच्छा होती है, क्योंकि गोरा रंग सांवले व्यक्ति की तुलना में अधिक आकर्षक दिखता है।
  • डॉ. बहल ने कहा, "इसके लिए भी सर्जरी होती है। इसका आसान तरीका है मृत त्वचा निकालना। इसके लिए अलग-अलग तरह से सर्जरी कराई जाती है।"
  • लेकिन डॉ. त्यागी इस बारे में कहते हैं कि त्वचा के प्राकृतिक रंग में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते, लेकिन उसे ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा, "डर्मेटोसर्जरी में कुछ डर्मो विजन होते हैं, जो तुरंत ग्लो के लिए हम करते हैं।"
  • कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा हर कोई नहीं ले सकता। डॉ. बहल कहते हैं,"सबसे पहले मरीज मानसिक रूप से स्थिर हो, उम्मीदें वास्तिक होनी चाहिए। मरीज के पास और कोई न हो, ऐसे मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जाता, जिसे कोई चिकित्सा संबंधी समस्या हो।"
  • उन्होंने कहा कि झुर्रियां, दाग-धब्बों से रहित त्वचा पाने के लिए सर्जरी होती है, इसलिए इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।
  • किशोर वय के लोग पिंपल्स, कील-मुंहासे और दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए सर्जरी कराते हैं, वहीं 25 से 30 साल की उम्र के लोग शादी को ध्यान में रखते हुए स्किन टाइटनिंग और गोरेपन का इलाज लेते हैं।
  • डॉ. त्यागी कहते हैं, "सुंदरता के लिए सर्जरी से पहले हम देखते हैं कि मरीज को समस्या क्या है? हम ट्रांसप्लांट करते हैं, वह भी कॉस्मेटिक सर्जरी ही है। हम लेजर करते हैं। यह स्किन टाइटनिंग के लिए होता है। लेजर हेयर रिमूवल के लिए होता है, लेजर दाग-धब्बों को खत्म करने के लिए होता है।"
  • कॉस्मेटिक सर्जरी क्या सचमुच सौंदर्य बढ़ाने में कारगर है? डॉ. त्यागी ने कहना, "हां, बिल्कुल यह सौंदर्य बढ़ाने में मददगार है, तभी सफल है।"

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement