जीन्स खरीदते समय बरतें यह सावधानियां
यह जरूरी नहीं कि लोग टाइट जीन्स पहनना पूरी तरह बंद कर दें, लेकिन इतना ज़रूर ध्यान रखें कि टाइट जीन्स पहनने के बाद आप एक पोजिशन में ज्य़ादा देर तक न रहें और लगातार चलते-फिरते रहें। अगर आप लंबे समय से दर्द से पीड़ित हैं तो डॉक्टर की मदद ज़रूर लें, लेकिन किसी को भी इस ख़बर को पढ़कर अपनी जीन्स के डिज़ाइन को बदलने की जरूरत नहीं है। लेकिन जीन्स खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रखें।
1. जब भी जीन्स खरीदने जाए तो यह देख ले कि आपके लिए वह सुविधाजनक है कि नही।
2. जीन्स खरीदते समय कोशिश करें कि स्ट्रेचिबल जीन्स खरीदें ।
3. जहां तक हो टाइट जींस लेने से बचें।