Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. जानिए, कौन सी स्कर्ट है आपकी बॉडी टाइप के लिए है परफेक्ट

जानिए, कौन सी स्कर्ट है आपकी बॉडी टाइप के लिए है परफेक्ट

नई दिल्ली: बचपन में तो आपने खूब स्कर्ट पहनी होगी जो तरह-तरह की डिजाइन की बनी होती है। आप स्कर्ट स्कूल, कॉलेज भी पहन कर गई होगी, लेकिन अब यह फैशन बन गया है। अघर

India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 16, 2015 13:03 IST
बॉडी शेप के  टाइप के...- India TV Hindi
बॉडी शेप के टाइप के हिसाब से पहनें स्कर्ट

नई दिल्ली: बचपन में तो आपने खूब स्कर्ट पहनी होगी जो तरह-तरह की डिजाइन की बनी होती है। आप स्कर्ट स्कूल, कॉलेज भी पहन कर गई होगी, लेकिन अब यह फैशन बन गया है। अघर आप भी फैशन को फॉलो करती है  और आप स्कर्ट लेने की सोच रही है तो अपनी खबर में बचातें है कि आप किस तरह की स्कर्ट में जो आप पर परफेक्ट लगेगी, क्योंकि हर बॉडी टाइप पर हर तरह की स्कर्ट अच्छी लगे ये जरूरी नहीं है। इसलिए आपको अपने लिए स्कर्ट खरीदतें समय अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखना चाहिए। कि किस तरह कि स्कर्ट अछ्छी लगेगी औऱ कौन-सा पैटर्न खरीदना चाहिए जिससे पहन कर निकलें तो सब लोगों के मुंह से सिर्फ wow ही निकलें। जानइए स्कर्ट के पैटर्न और बॉडी शेप के अनुसार स्कर्ट खरीदना।

एस्मेट्रिकल स्कर्ट

इस समय यह स्कर्ट बहुत ट्रेंड में है। अलग तरह की लंबाई और कई पैटर्न के साथ ही कई फैब्रिक्स में यह मिलरही है।  यह स्कर्ट हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। आपका बॉडी टाइप चाहें किसी भी तरह का हो।

ए-लाइन स्कर्ट
इसके नाम से समझ में आ रहा है, स्कर्ट के इस स्टाइल की शेप english alphabet A  की तरह है। यह स्कर्ट आप पर तब अच्छी लगेगी जब आपके कमर का निचला भाग स्लिम हो या फिर straight body shape  हो तो यह स्कर्ट आप पर खूब फबेगी।

प्लेटेड स्कर्ट
अगर आपकी हाइट कम है और आपको समझ न आ रहा कि क्या पहनें तो आपको बताते है कि आपके ऊपर प्लेटेड स्कर्ट बहुत अच्छी लगेगी क्योंकि यह शार्ट होती जो आप पर फबेगी। इस स्कर्ट की खासियत है कि यह हर तरह के बॉडी टाइप्स पर खूबसूरत लगती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement