नई दिल्ली: भारत देश में वेश-भूषा की एक अलग ही पहचान है। दूसरें देशों में भी कोई भी देखेंगा तो बता देगा कि यह भारतीय है। भारतीयों का पहनावा की बात की जाए तो जो उसमें सभ्यता झलकती है उसकी बात ही अलग है। इसी बीच भारतीय लोगों को झुमकों से बहुत प्यार होता है। जिसे वह हर अबसर में पहननें की कोशिश करते है। सुंगर सी ड्रेस के साथ अगर खूबसूरत से बालिया या झुमका न हो ऐसा हो ही नही सकता। लडकियों के बीच इसका क्रेज हमेशा ही रहा है। लेकिन कभी-कभी आपको नही समझ आता है कि आपको किस तरह की इयररिंग शूट करेगी। गलत इयररिंग खरीदनें बाद में हमें समझ आता है कि इश तरह कि इयररिंग हमें नही खरीदनी चाहिए। इसीलिए भ्रम की स्थिति बनी रहती है। अपनी खबर में बताएगें कि किस तरह कि इयररिंग आपके चेहरें में अच्छी लगेगी।
वर्गाकार चेहरा
आपका चेहरा एक बेहद मज़बूत जॉलाइन से डिफाइन किया गया है जो लगभग 90 डिग्री के कोण पर है। आपका चेहरा तीव्र कोण से निर्धारित होता है जिन्हें आपको सौम्यता प्रदान करनी चाहिए। आप ऐसे झुमकें पहने जिनकी चौड़ाई कम हो और लंबाई ज्यादा हो। कुछ इयर ड्रॉप और उन पर अतिशयोक्तिपूर्ण आकार एक अच्छा विचार होगा। अगर आप स्टड खरीदना चाहती हैं तो चंकी पसंद करें।