नई दिल्ली: आज के समय में बाल विवाह कई हद तक कम हो गया है, लेकिन आज भी कई ऐसी जगह है कि पढ़ाई से ज्यादा बाल विवाह को तज्जवो दिया जाता है। इसी के चलते पाकिस्तान के फैशन डिजायनर Ali Xeeshan ने HUM Bridal Couture Week में ऐसा कुछ किया कि फैशन के साथ-साथ आज सभी के जुबा में उन्हीं का नाम है। जी हां उन्होंने फैशन शो के साथ-साथ समाज को एक मैसेज भी दिया है।
पाक डिजायनर की शो-स्टॉपर कोई मॉडल नहीं बल्कि एक छोटी सी लड़की थी। जिसने बाल विवाह को चुनौती देने के लिए स्कूल यूनिफार्म में रैप वॉक किया। जिसे 'Bridal Uniform' कैंपेन नाम दिया गया।
पाकिस्तान में बाल विवाह होना एक आम बात है। वहं बच्चियों को पढ़ाने से ज्यादा उनकी शादी में ध्यान दिया जाता है। इसी के चलते इस पाक डिजायनर से फैशन शो में ये कैंपेन किया। इस कैंपेन में इस पाक डिजायनर के अलावा महिला खान, गायक मोहिमा मुस्तेहसन भी जुड़े हुए है।
बच्ची से ऐसी ड्रेस पहन किया रैप वॉक
पाक डिजायनर से इस बच्ची को ब्लू कलर की कमीज और व्हाइट कलर की सलवार पहनाई थी। कमीज में गोटे का वर्क किया गया था। बच्ची से दो चोटियों के साथ माथे में मांग टीका, हाथों में मेंहदी, नथ और रेड कलर के जूते पहने हुए थे। इसके साथ ही स्कूल बैग पीठ में टांगा हुआ था। जिसमें लिखा था 'Power'। जो कि दर्शाता था कि बच्ची की शादी करने के बजाए उन्हें पढ़ाना चाहिए।