Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ब्राइडल फैशन शो में एक बच्ची बनी दुल्हन, वजह जान रह जाएंगे हैरान

ब्राइडल फैशन शो में एक बच्ची बनी दुल्हन, वजह जान रह जाएंगे हैरान

पाक डिजायनर की शो-स्टॉपर कोई मॉडल नहीं बल्कि एक छोटी सी लड़की थी। जानिए इस फैशन डिजायनर से ऐसा क्यों किया। क्या है इसके पीछे की वजह...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: December 22, 2017 19:09 IST
Bridal - India TV Hindi
Bridal

नई दिल्ली: आज के समय में बाल विवाह कई हद तक कम हो गया है, लेकिन आज भी कई ऐसी जगह है कि पढ़ाई से ज्यादा बाल विवाह को तज्जवो दिया जाता है। इसी के चलते पाकिस्तान के फैशन डिजायनर Ali Xeeshan ने HUM Bridal Couture Week में ऐसा कुछ किया कि फैशन के साथ-साथ आज सभी के जुबा में उन्हीं का नाम है। जी हां उन्होंने फैशन शो के साथ-साथ समाज को एक मैसेज भी दिया है।

पाक डिजायनर की शो-स्टॉपर कोई मॉडल नहीं बल्कि एक छोटी सी लड़की थी। जिसने बाल विवाह को चुनौती देने के लिए स्कूल यूनिफार्म में रैप वॉक किया। जिसे 'Bridal Uniform' कैंपेन नाम दिया गया।

पाकिस्तान में बाल विवाह होना एक आम बात है। वहं बच्चियों को पढ़ाने से ज्यादा उनकी शादी में ध्यान दिया जाता है। इसी के चलते इस पाक डिजायनर से फैशन शो में ये कैंपेन किया। इस कैंपेन में इस पाक डिजायनर के अलावा महिला खान, गायक मोहिमा मुस्तेहसन भी जुड़े हुए है।

बच्ची से ऐसी ड्रेस पहन किया रैप वॉक

पाक डिजायनर से इस बच्ची को ब्लू कलर की कमीज और व्हाइट कलर की सलवार पहनाई थी। कमीज में गोटे का वर्क किया गया था। बच्ची से दो चोटियों के साथ माथे में मांग टीका, हाथों में मेंहदी, नथ और रेड कलर के जूते पहने हुए थे। इसके साथ ही स्कूल बैग पीठ में टांगा हुआ था। जिसमें लिखा था 'Power'। जो कि दर्शाता था कि बच्ची की शादी करने के बजाए उन्हें पढ़ाना चाहिए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement