नई दिल्ली: भाई-बहन का खास त्यौहार रक्षाबंधन भारत देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन 29 अगस्त को है। अगर आप इस रिश्ते को और खास बनाना चाहते हैं तो आज हम अपनी खबर में आपको बताएंगे कि किस तरह इस त्योहार को आप और भी खास बना सकते है। मसलन रक्षाबंधन में राखी बांधने का संयोग क्या होना चाहिए और किस राशि के भाईयों को किस रंग की राखी बांधनी चाहिए जिससे कि आपके भाई को लम्बी उम्र और जीवन में हर तरह की सुख- शान्ति मिलेगी।
- अगर आपका भाई मेष, वृश्चिक राशि का है तो उसे लाल रंग के धागे वाली राखी बांधे।
- यदि आपका भाई वृषभ, तुला राशि का है तो आप सफेद चमकीले धागे वाली राखी बांध सकती है।
- मिथुन, कन्या राशि वाला आपका भाई हो तो उसे हरे रंग के धागे वाली राखी बांधे।
- कर्क राशि वाले अपने भाई को सफेद रंग वाले धागे की राखी बांधना चाहिए।
- अगर आपके भाई की राशि सिंह है तो उसे गुलाबी रंग के धागे वाली राखी चाहिए।
- धनु व मीन राशि वाले भाई को पीले, फालसाई रंग वाले धागे की राखी बांधना चाहिए।
- मकर व कुंभ राशि वाले भाई को नीले रंग के धागे वाली राखी बांधना चाहिए।
रक्षाबंधन में इस समय बाधें अपने भाई को राखी
भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते की झलक देने वाला त्योहार रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा में मनाया जाता है इस बार यह शुभ दिन 29 अगस्त को पड़ रहा है। इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल है जो सुबह 05 बजकर 45 मिनट से लेकर 09 बजकर 20 मिनट तक है। इस समय में भाई को राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता। इसलिए इस समय के बीच भाई को राखी न बांधे। हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 01 बजकर 50 मिनट से लेकर रात्रि 08 बजकर 58 मिनट तक का है।
ऐसे बांधे अपने भाई को राखी
रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन स्नान करके भगवान की पूजा करें इसके बाद बहन रोली, अक्षत, कुमकुम एवं दीप रखकर थाल सजाएं और इसमें रंग-बिरंगी राखियों को भी रखें फिर इनकी पूजाकर बहनें भाइयों के माथे पर कुमकुम, रोली एवं अक्षत से तिलक करें फिर भाई की दाए हाथ की कलाई पर राखी बांधे इसके बाद मिठाई से भाई का मुंह मीठा करें। राखी बंधवाने के बाद भाई बहन को रक्षा का आशीर्वाद एवं उपहार आदि दें। बहनें राखी बांधते समय भाई की लम्बी उम्र एवं सुख तथा उन्नति की कामना करती है।
यें भी पढें- आंवला के औषधीय गुण जान आप रह जाएगें हैरान
अगली स्लाइड में पढ़ें किसे बांधनी चाहिए राखी