नई दिल्ली: आजकल की लाइफस्टाइल में हम अपने काम में इतने व्यस्त हो गए है कि हम खुद का ख्याल नहीं रख पाते है। खाने-पीने की समस्याओं की बात करे तो हम कुछ भी खाकर अपनी भूख तो मिटा लेते है। लेकिन वो खाना स्वास्थ के लिए सही है या गलत इस बारें में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं। जिसके कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। (अपनाएं ये घरेलू उपाय और हमेशा के लिए पाएं चिन के अनचाहे बालों से निजात )पोषक तत्वों की कमी से शरीर का हार्मोनिक संतुलन बिगड़ जाता है। जिसके कारण बालों का झड़ना आम हो गया है। है। जो हर एक दूसरे व्यक्ति में पाई जाती है। बालों का झडना भी काफी गंभीर समस्या है जिसका मुख्य कारण पोषक तत्वों की कमी हो सकता है। जिसके कारण आपके बाल न तो ठीक ढंग से बढ़ पाते है और न ही टूटने से बच पाते है।अगर आप भी बालों के झड़ने, टूटने की समस्या से परेशान है, तो सिर्फ 20 मिनट में इस समस्या से निजात पा सकते है।इसके लिए आपको चाहिए बस गाजर का रस। जी हां गाजर के जूस का इस्तेमाल कर आसानी से हेल्दी हेयर पा सकते है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, के, सी और बी पाया जाता है। इतना ही नहीं इससे आपको ग्लोइंग स्किन भी पा सकते है। (हल्दी का करें ऐसे इस्तेमाल और कहें टैनिंग को बाय-बाय)ऐसे करें गाजर के जूस का इस्तेमालइसके लिए सबसे पहले फ्रेश गाजर का जूस निकाल लें। इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भर लें। भरने के बाद इसे बालों में अच्छी तरीके से लगाएं। कम से कम 20 मिनट इसी तरह लगा रहने के बाद साफ पानी स धो लें। इस जूस को सप्ताह में कम से कम दो बार जरुर लगाएं।अगली स्लाइड में देखें वीडियोअगर आप स्वयं को हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते है, तो एक माह तक रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पिएं आपको फर्क नजर आ जाएगा।