Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Cannes 2019: कांस में मल्लिका शेरावत ने रिपीट किया साल 2014 का रेड कारपेट आउटफिट्स, खुद ही देखें तस्वीरें

Cannes 2019: कांस में मल्लिका शेरावत ने रिपीट किया साल 2014 का रेड कारपेट आउटफिट्स, खुद ही देखें तस्वीरें

मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिन्हें देखकर फैंस चौक गए है। दरअसल मल्लिका ने जो ड्रेस पहनी थी। वह कांस 2014 में पहन चुकी है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 21, 2019 16:08 IST
Mallika sherawat, cannes 2019
Mallika sherawat

Cannes 2019: कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में इस बार कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने जबरदस्त लुक्स से धमाल मचा दिया है। इसी बीच मल्लिका शेरावत अपने लुक के कारण काफी ट्रोल हो रही है। मल्लिका कांस में कई बेहतरीन लुक्स में सामने आईं, लेकिन उनके एक लुक ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।

मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिन्हें देखकर फैंस चौक गए है। दरअसल मल्लिका ने जो लेस वाली टरकॉइज कलर की ड्रेस पहनी है। जिसके गले में एक की-होल भी है।

बिल्कुल ऐसे ही आउटफिट्स में वह साल 2014 में भी नजर आ चुकी है।

हालांकि मल्लिका ने जो अभी इस आउटफिट्स को कैरी किया है। वो बिल्लुक अलग ही लुक में किया है। मल्लिका ने इस आउटफिट को लंबे ट्रेंच कोट से ढक रखा है जिसके स्लीव्स के अंत में बड़े-बड़े फर लगे हुए हैं।

Mallika sherawat, cannes 2019

Mallika sherawat

मल्लिका ने अपने इंस्ट्राग्राम में बताया कि यह ड्रेस  पर्शियन डिजाइनर फ्रैंकॉइ जोसेफ ग्राफ की डिजाइन की हुई अपनी फेवरिट ड्रेस पहनी है।

Mallika sherawat, cannes 2019

Mallika sherawat

वहीं साल 2014 की ड्रेस की बात करें तो वह  Emilio Pucci द्वारा डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: सोनम कपूर का तीसरा लुक आया सामने, क्वीन के लुक में बरपा रही हैं कहर

Cannes 2019: ऐश्वर्या राय कांस रेड कारपेट में व्हाइट गाउन पहनकर राजकुमारी की तरह आईं नजर, देखें तस्वीरें और वीडियो

Cannes 2019: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का ये लुक काफी हो रहा है वायरल, इस ड्रेस की कीमत कर सकती है आपको हैरान

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement