Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Cannes 2018: सोनम कपूर ने पहनी सिर्फ 1850 रुपए की जींस, पहनने की वजह कर देगी आपको हैरान

Cannes 2018: सोनम कपूर ने पहनी सिर्फ 1850 रुपए की जींस, पहनने की वजह कर देगी आपको हैरान

Cannes 2018: इस समय सोनम कपूर कांस में शिरकत कर रही हैं। वहीं उनके पति आनंद अहूजा उनके साथ नहीं है। ऐसे में एक-दूसरे को इंस्ट्राग्राम में कर रहे है प्यार जाहिर...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 16, 2018 7:19 IST
Sonam kapoor cannes film festival
Sonam kapoor

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी शादी को लेकर कापी सुर्खियों में रही। शादी के 2 दिन बाद ही सोनम कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस निकल गई थी। शादी के बाद यह पहला मौका था जब सोनम रे़ड कार्पेट में शिरकत की। वहां पर वह पोल्का डॉट ड्रेस में एंट्री की। जिसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया।

सोनम ने यह ड्रेस अपने फेवरेट डिजायनर राल्फ एंड रूसो के ऑफ व्हाइट क्रॉप टॉप और ट्रेन लहंगे में नज़र आईं। वहीं रेड कार्पेट के बाद व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आई। आपको बता दें कि सोनम कपूर ने ब्लू डेनिम अपने पति आनंद अहूजा के लेबल 'भाने' की पहनी थी। जो कि उनके लिए बहुत ही खास थी।

sonam kapoor waer bhane jeans  cannes 2018

sonam kapoor waer bhane jeans

अब इस ब्लू डेनिम की बात करें तो यह सिर्फ 1850 रुपए की है। वहीं दूसरी ओर आंनद इंस्ट्राग्राम पर सोनम की तस्वीर डालकर खुद को प्राउट हसबैंड बताया, तो वहीं सोनम ने अपने पति के लेबल की जींस पहनकर अपने प्यार को जताया।

Sonam kapoor cannes film festival

Sonam kapoor

आपको बता दें कि सोनम और आनंद अहूजा 2015 एक-दूसरे को डेट कर रहे है। 8 मई को दोनों ने शादी की है। आनंद अहूजा दिल्ली के बिज़नेसमैन और शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement