Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अब लड़को के लिए भी आए कॉप टॉप, नहीं विश्वास तो खुद ही देख लें

अब लड़को के लिए भी आए कॉप टॉप, नहीं विश्वास तो खुद ही देख लें

अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। जी हां अब लड़कों के लिए भी कॉप टॉप आ गए है। नहीं हो रहा है विश्वास तो खुद पढ़ लें ये खबर।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : November 27, 2018 12:55 IST
Crop Top
Image Source : ASOS Crop Top

ऩई दिल्ली: जब कपड़ों के ऑप्शन की बात आती है तो लड़कियों के पास ढेरों ऑप्शन होते है। जैसे क्राप टॉप, मिनी ड्रे, स्कर्ट, मैक्सी ड्रेस, पैंट आदि जिसकी वैरायटी की गिनती ही खत्म न हो। वहीं लड़को के कपड़ों की बात आती है तो कब शुरु होतर कब खत्म हो जाते है। पता ही नहीं चलता है। लेकिन अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। जी हां अब लड़कों के लिए भी कॉप टॉप आ गए है। नहीं हो रहा है विश्वास तो खुद पढ़ लें ये खबर।

ब्रिटिश ऑनलाइन वेबसाइट ASOS कई विभिन्न तरीके के ड्रेस बनाती है। जिसमें पुरुषों के कॉप टॉप भी शामलि है।   अब इसके नाम की बात करें तो आपको यह आसानी से Extream Cropped vast in white नाम से आशानी से मिल जाएगी।

Mens Crop Top

Mens Crop Top

देखने में तो बनियान की तरह है लेकिन यह हट से ज्यादा छोटा है। या फिर कह सकते है कि छाती और पीठ पूरी ही खुली दिखती है। वहीं इसकी कीमत 1000 रुपए है।  यूके आधारित ऑनलाइन रिटेलर के इस क्रॉप टॉप में छाती और पीठ पूरी ही खुली दिखती है।

वहीं सोशल मीडिया में इसका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। इस टॉप की तुलना लोग स्पोर्ट्स ब्रा से की है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement