Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कोई सेलिब्रिटी है आवारा तो कोई बना प्यार में पागल, देखें बॉलीवुड स्टार्स के अजीब टैटू

कोई सेलिब्रिटी है आवारा तो कोई बना प्यार में पागल, देखें बॉलीवुड स्टार्स के अजीब टैटू

कई सेलेब्स तो ऐसे है जो अपने प्यार के इजहार के लिए अपने पार्टनर के नाम के टैटी गुटवाएं है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर प्रतीक बब्बर और मान्यता शामिल है। तो किसी ने अपने किसी खास व्यक्ति के लिए टैटू गुदवाया है। आइए देखते है ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के टैटू। जिसे आप भी कर सकते है कॉपी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 27, 2018 15:52 IST
boolywood celebs tattoo
boolywood celebs tattoo

नई दिल्ली: आज के समय में युवाओं के बीच टैटू काफी फेमस है। फिर चाहे अपने शौक के लिए हो या फिर अपने प्यार का इजहार करना हो। हर कोई शरीर के किसी न किसी अंग में टैटू गुदवा लेता है, लेकिन इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं है।

कई सेलेब्स तो ऐसे है जो अपने प्यार के इजहार के लिए अपने पार्टनर के नाम के टैटी गुटवाएं है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर प्रतीक बब्बर और मान्यता शामिल है। तो किसी ने अपने किसी खास व्यक्ति के लिए टैटू गुदवाया है। आइए देखते है ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के टैटू। जिसे आप भी कर सकते है कॉपी।

deepika padukone

deepika padukone

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का जब रणवीर कपूर के साथ रिलेशन में थी। जब उन्हें कंधे के बैक साइड में RK लिखाया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद उन्होंने इसे हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने पैरों पर पायल पहनने की जगह पर डिजायनर टैटू गुदवाया है।

alia bhatt

alia bhatt

अलिया भट्ट
अलिया ने अपने गर्दन के बैक साइड में 'पटाका' लिखा हुआ टैटू गुटावाया हुआ है।

saif ali khan

saif ali khan

सैफ अली खान
सैफ अली खान ने अपने हाथ में करीना का हिनंदी में नाम गुदवाया हुआ है।

ajay devgan

ajay devgan

अजय देवगन
अजय देवगन में अपने चेस्ट में शिवशकंर का टैटू गुदवाया है। इसके साथ ही अपनी बेटी के नाम का टैटू गर्दन में गुदवाया हुआ है।

ranbir kapoor

ranbir kapoor

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर भी इसमें पीछे नहीं है। उन्होंने अपनी कलाई में 'अवारा' लिखाया हुआ है।

pratik babar

pratik babar

प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर का एमी जैक्सन के लिए 'Mera Pyar Meri Amy' टैटू। वहीं एमी जैक्सन के हाथ पर प्रतीक बब्बर के लिए 'Mera Pyar Mera Prateik' टैटू गुदवाया हुआ है। 

अगली स्लाइड में पढ़ें और टैटू के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement