Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 'बिग बॉस 13' रहा फैशनेबल शो

'बिग बॉस 13' रहा फैशनेबल शो

 लोगों को शहनाज गिल का पंजाबी परिधान और भारी आभूषण वाला लुक भी खूब भाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 17, 2020 17:36 IST
'बिग बॉस 13' रहा फैशनेबल...
'बिग बॉस 13' रहा फैशनेबल शो

मुंबई: रियलिटी शो 'बिगबॉस 13' में न सिर्फ प्रेम, भावुकता और ड्रामा ही अपने चरम पर था, बल्कि फैशन भी ऊंचाई के अलग स्तर पर था। फैशन एवं लाइफस्टाइल इंफ्लूएंसर मोनिश चंदन के अनुसार, शो में ड्रामा एवं मनोरंजन के अलावा 13 प्रतिभागियों ने फैशन के भी अलग पैमाने तय किए हैं।

उन्होंने कहा, "रश्मि देसाई से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला सभी प्रतिभागियों ने स्टाइल और फैशन के अलग पहलु पेश किए, जो न सिर्फ ट्रेंडी था, बल्कि फैशनेबल भी था। उदाहरण के तौर पर रश्मि के विंटर कलेक्शन को फैशन परस्त लोगों ने काफी पसंद किया। ग्रे बुने हुए स्वेटर से लेकर ओवरसाइज जैकेट में अभिनेत्री ने सभी परिधानों में अपने लुक से सबको प्रभावित किया।"

उन्होंने आगे कहा, "फैशन प्रेमियों में आसिम रियाज का डेनिम आउटफिट भी काफी लोकप्रिय रहा।

वहीं शेफाली जरीवाला के पर्ल व्हाइट ड्रेस और शेफाली बग्गा का वीकेंड कॉलर ड्रेस शो के 13वें सीजन के हाइलाइट में रहे।

वहीं लोगों को शहनाज गिल का पंजाबी परिधान और भारी आभूषण वाला लुक भी खूब भाया।"

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement