टी-शर्ट से लेकर वन पीस तक में इस ट्रेंड को अपनाया जा रहा है। ट्रडिशनल ड्रेसेज में आप चाहे लहंगा पहनें या साड़ी या पहनें सूट, आपको वन शोल्डर ट्रेंड मिलेगा। फैशन डिजाइनर अखिला बताती हैं, ‘यह ट्रेंड हर ऐज ग्रुप के लिए है और हर तरह की ड्रेस पर अच्छा लगता है। लेकिन इसे कैरी करते समय सही कॉम्बिनेशन बनाकर चलना जरूरी है। साड़ी को ट्रेंडी बनाने के लिए आप भी वन शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। इसी तरह कुर्ते और शर्ट के साथ भी वन शोल्डर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ट्यूनिक में भी वन शोल्डर स्टाइल बेहद जंचता है। ईवनिंग पार्टी के लिए वन शोल्डर गाउन्स आपको एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देंगे।