नई दिल्ली: सदियों से राजघराने की रसोई में केसर का इस्तेमाल किया जाता रहा है।, लेकिन क्या आप जानते है कि इसका यूज स्किन ग्लों करने में भी किया जाता है। केसर में अधिक मात्रा में एन्टीबैक्टिरीयल के गुण पाए जाते है। साथ ही यह स्किन टोन को हल्का करता है। थोड़े से केसर की कीमत इतनी है कि इसे सौन्दर्य के लिए इस्तेमाल करना आपकी जेब में भारी पडेगा। जिससे इसका इस्तेमाल फेसपैक में बहुत कम किया जाता है। लेकिन बाजार में कुछ ऐसे प्रोडक्ट आते है जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन निखार सकते है। साथ ही जानिए घर के बनाएं कुछ फेसपैक जिनकीा कुछ जिसे आप आसानी से ट्राई कर सकते है। जिससे आपको खूबसूरती और निखर मिलेगा। जिसे देखकर लोगों के मुंह से सिर्फ वाह ही निकलेगा। जानिए स्किन ग्लो के लिए केसर के फायदे।
ये भी पढें- ऑयली स्किन है तो फेशियल कराने से पहले जरुर करें ये काम
स्किन को टोन-अप करने के लिए
अगर आप अपने चेहरे को नेचुरल तरीके से साफ रखना चाहते है तो आप केसर का यूज करें। इसके लिए गुलाब जल में केसर के कुछ धागे मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब इसमें केसर का रंग आ जाए तब इसे रूई की सहायता से पूरें चेहरे पर लगायें।
ग्लोइंग स्किन
घर आपकी स्किन ड्राई है तो इसके लिए केसर का यूज करें। शहद का हाइड्रेटिंग गुण और केसर का हीलिंग गुण स्किन के ब्लड-सरकुलेशन को बेहतर बनाकर आपकी त्वचा में रौनक आ जाएगी। इसके लिए केसर और शहद का पैक बनाएं। एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें और उसमें केसर के कुछ धागे डालकर अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक बना लें।
ये भी पढें- पिंपल से 1 दिन में निजात पानें के लिए अपनाएं ये टिप्स