नई दिल्ली: कडी पत्ता जिसे मीठी पत्ती भी कहा जाता है। यह हर किचन में आसानी से मिल जाती है। यह आप जानते ही होगे कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। करी पत्ता का इस्तेमाल हम खाना बनाने में एक मसाले के रुप में किया जाता है।
ये भी पढ़े- रूखे हाथों को इन घरेलू उपायों से करें मुलायम
जिससे इसका स्वाद भी बदल जाता है। लेकिन आपको शायद यह बात न पता हो कि यह सौंदर्य के लिए भी बहुत लाभदायक है। कड़ी पत्ते में अधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लैमटोरी गुण पाए जाते है। जो कि एक मॉश्चराइज़र की तरह भी काम करता है। जिसके कारण इसका स्किन में इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा स्वस्थ्य रहती है। इसके इस्तेमाल से मुंहासे, झाईयां के साथ-साथ दाग-धब्बों से निजात दिलाता है। जानिए यह सौंदर्य के रूप में कितना फायदेमंद है।
झुर्रियों के लिए फेसपैक
आजकल तनाव औऱ कई समस्याओं के कारण झुर्रियों की समस्या हो जाती है। इसे देखकर हम परेशान हो जाते है। अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो करी पत्ता का फेसपैक आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए कडी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बनाए और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला लें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगाए और इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के पास यह न लग पाएं। इसके बाद इसे सुखने दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो इसे साफ पानी से धो ले। इससे आपके चेहरें की झुर्रियों के साथ-साथ चेहरे गोरा और चमक आ जाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में