- अगर आपके चेहरे में झाईयां है तो इनसे निजात पाने के लिए जायफल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए इसे पानी के साथ किसी पत्थर में घिस लें। इसके बाद इस पेस्ट को लेकर झाईयों में लगा लें। सुख जाने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे झाईयों के साथ-साथ आपकी स्किन में भी निखार आएगा।
- अगर आपक स्किन में झुर्रियां पड़ गई है तो जायफल का सिर्फ एक महीने इस्तेमाल करने से आपको निजात मिल जाएगी। इसके लिए इसको पीस कर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह में लगाएं।
ये भी पढ़े-