सर्दियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्द हवाएं त्वचा की नमी चुरा लेती हैं, जिससे आपकी त्वचा रूखी हो जाती है और इसकी वजह से फटने लगती है। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे हैं तो ये भी इसका एक कारण हो सकता है। स्ट्रेस और स्मोकिंग की वजह से भी त्वचा रूखी होकर फट सकती है। लेकिन, आपको इससे बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम बताएंगे कुछ घरेलू तरीके जिसे अपनाकर आप फटी त्वचा की समस्या से निजात पा सकते हैं। वैसे तो बाजार में मिलने वाला मॉइश्चराइजर त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। लेकिन घर और किचन में भी ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद रहती हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी रूखी-फटी त्वचा को दोबारा नर्म-मुलायम बना सकती हैं।
बालों को हेल्दी, लंबे और घने बनाने के लिए बस ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
फटी त्वचा के लिए फायदेमंग है दूध की मलाई
फटी त्वचा को ठीक करने के लिए दूध की मलाई एक बेहतर विकल्प है। रात में सोने से पहले चेहरे पर मलाई लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे त्वचा को पोषण मिलता है और मलाई त्वचा पर एक लेयर तैयार कर देती है, जो त्वचा को फटने से बचाती है। साथ ही त्वचा फटने से होने वाली जलन भी मलाई लगाने से शांत हो जाती है।
एलोवेरा है असरदार
लंबे समय से लोग एलोवेरा को त्वचा के लिए इस्तेमाल करते आए हैं। इसमें में मौजूद तत्व त्वचा को अंदर से हाईड्रेट करता है। जिससे फटी त्वचा रिपेयर होती है।
सर्दियों में होंठ फटने की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
विटामिन ई से भरपूर है नारियल तेल
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल बालों को स्वस्थ रखने में कारगर है। साथ ही ये फटी त्वचा से भी राहत दिलाता है। नारियल तेल लगाने से फटी त्वचा तेजी से ठीक होने लगती है, क्योंकि इससे त्वचा पर नए सेल्स बनते हैं।
स्किन को मॉइश्चराइज करता है दही
त्वचा के लिए दही भी बहुत फायदेमंद होती है, यह स्किन को मॉइश्चराइज करके इसकी नमी को बनाए रखता है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट और हेल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। साथ ही फटी त्वचा को भी रिपेयर करते हैं।
आंखो के नीचे आए काले घेरे से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
पपीते का पेस्ट बनाकर करें मसाज
वैसे तो पपीता आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन, फटी त्वचा के लिए भी पपीता बहुत अच्छा होता है। पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मसाज करें। पपीते में मौजूद तत्व डेड स्किन हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।