5. पैरो की देखभाल भी जरूरी:-
अक्सर हमने देखा है कि लोग अपने चेहरे और बालों पर खास ध्यान देते हैं, लेकिन इस दौरान पैरो को भी अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। घुटनों के डेड सेल्स को निकालने के लिए चीनी के साथ आधा कटा हुआ नींबू हल्के हाथों से रगड़ें। ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन करें। इसके बाद 2 ग्लास गर्म पानी एक छोटे टब में लेकिन इसमें एक चम्मच सरसों का तेल डालकर दोनों पैरों को इस पानी में 5 मिनट के लिए रखें और इसके बाद अच्छी तरह धोलें।