नई दिल्ली: खूबसूरत नाखून भी आकर्षक व्यक्तित्व का हिस्सा होते हैं, महिलाएं तो खासकर लंबे, मजबूत नाखून पसंद करती हैं। खूबसूरत नाखून पाने के लिए मेनीक्योर जैसे न जाने क्या-क्या कराती है। फिर भी कई समस्याओं के कारण आपके नाखून टूट जाते है और इनके बढ़ने की रफ्तार बेहद धीमी है, हल्के गुलाबी रंग से इनका रंग हल्का पीला हो गया है और ये कमजोर होकर आसानी से टूट जाते हैं। अगर आपको नाखूनों में कुछ न कुछ प्रॉब्लम होती ही रहती है, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है। जिससे आप आसानी से अपने नाखूनों को सुंदर और हेल्दी बना सकती है।
आप जैतून तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं या अपने हाथों को थोड़े से बीयर में डुबा कर रख सकती हैं, जिससे नाखून चमकदार और मजबूत बनेंगे। सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आशमीन मुंजाल और मी क्लीनिक की त्वचा रोग विशेषज्ञ रिद्धी आर्या ने नाखूनों को स्वस्थ व चमकदार रखने के लिए ट्राई करें ये टिप्स।
- एक छोटे चम्मच जैतून के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर इससे नाखूनों की अच्छी तरह से मसाज करें और फिर हाथों के दस्ताने पहन लें। ऐसा करने से आपको इसका प्रभावी असर देखने को मिलेगा।
- दो छोटे चम्मच समुद्री नमक में दो बूंद नींबू का रस या या दो बूंद मर ऑयल और गेंहू के बीज का तेल मिला लें। इस मिश्रण को गुनगुने पानी में डाले और उसमें 10-15 मिनट तक हाथों को भिगोकर रखें, ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
- आधे कप बीयर में एक चौथाई कप जैतून तेल और सेब का सिरका मिला लें और इसमें कम से कम 10 मिनट तक हाथों को डुबोकर रखें, जिससे आपके नाखून इस मिश्रण को अच्छे से अवशोषित कर लें।
ये भी पढ़ें:
- चाहिए ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर, तो फॉलो करें शहनाज़ हुसैन के ये टिप्स
- करने जा रहे हैं चेहरे में ब्लीच, तो जाने से पहले जान लें ये बातें
- बेड में जाने के 20 मिनट पहले करें ये काम, पाएं एक्सट्रा ग्लोइंग स्किन
अगली स्लाइड में पढ़ें और टिप्स के बारें में