ऐसे लाएं त्वचा में कसावट
1. शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे और गले पर लगाएं और जब सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाएं तो उंगलियों के पोरों से चेहरे की मसाज करें। फिर पूरी तरह सूख जाने पर गुनगुने पानी से चेहरा साफ करके ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसाव आने के साथ-साथ वह चमकदार भी बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन से भी आपको यह निजात दिलाएगा।
2. दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं तथा इस मिश्रण को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसावट आती है।
अगली स्लाइड में पढ़िए चेहरे के दाग-धब्बें के बारें में..