कंडिशनर का करें यूज
घुंघराले बालों में कंडिशनर जरुर करें। इससे आपके बाल कम टूटेगे साथ ही आराम से सुलझ भी जाएगे। जिससे आपको कोई समस्या भी नही होगी। जिससे आपको अपने बालों क लेकर कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही जब आप बाल धुले तब हल्के सुखने के बाद ही अपने बालों को सुलझा लें, क्योंकि इससे आपके बाल बिना किसी परेशानी के सुलझ जाएगे। और साथ ही टूटेगे कम।
कंधा करने से बचें
घुंघराले बालों में बार-बार कंधा नहीं करना चाहिए। इससे आपके बालों के स्कैल्प कमजोर हो जाएगे।
सिंपल हेयर स्टाइल करें
घुंघराले बाल अपने आप में ही किसी स्टाइल से कम नहीं होते हैं। ऐसे में बहुत अधिक घुमावदार और मुश्किल हेयर-स्टाइल बनाना आपके बालों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
घुंघरालें बालें के लिए तेल जरुरी
आप शायद जानते होगे कि घुंघराले बाल रुखे होते है जिसके कारण इन्हे झाड़ने में भी समस्या होती है। साथ ही ज्यादा ताकत लगाने पर आपके स्कैल्प भी कमजोर हो जाते है। इसलिए बालों को पोषण और स्कैल्प की मजबूती के लिए तेल लगाना जरुरी है। साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि कि जिस तेल का आप इस्तेमाल कर रहे है वह अच्छा है कि नहीं। साथ ही बालों पर नियमित रूप से मसाज करें।