Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. Happy Birthday Ayesha Takia: सलमान खान की 'वांटेड गर्ल' आयशा टाकिया को चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा मंहगा, पहचानना हो गया है मुश्किल

Happy Birthday Ayesha Takia: सलमान खान की 'वांटेड गर्ल' आयशा टाकिया को चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा मंहगा, पहचानना हो गया है मुश्किल

Happy Birthday Ayesha Takia: फिल्म 'टार्जन' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली आयशा टाकिया का आज जन्मदिन है। आयशा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 10, 2019 9:29 IST
Ayesha Takia
Ayesha Takia

Happy Birthday Ayesha Takia: फिल्म 'टार्जन' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली आयशा टाकिया का आज जन्मदिन है। आयशा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म 'टार्जन - द वंडर कार' के लिए उन्हें साल 2004 में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म वांटेड में सलमान खान के साथ आयशा की जोड़ी को खूब लोगों ने पसंद किया। लेकिन चेहरे की सर्जरी के कराने के कारण वह काफी ट्रोल हुई थी। इतना ही नहीं इस कारण उनको पहचानना भी मुश्किल हो गया था। आशा के इस लुक को फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया थाय़

अपने एक्टिंग और खूबसूरत से बॉलीवुड में राज़ करने वाली आयशा ने शादी और मां बनने के बाद बॉलीवुड से काफी दूरी बना ली है। अव वह किसी इवेंट या फिर एयरपोर्ट

पर ही नजर आती है।

साल 2017 में आयशा काफी लंबे गैप के बाद एक इवेंट में नजर आईं जहां उन्हें देखकर लोग चौंक गए। उनका चेहरा बदल गया था और सर्जरी का असर साफ नजर आ रहा था। आयशा की फोटोज देखकर लग रहा था कि उनकी लिप सर्जरी का गलत इफेक्ट हो गया है।

Ayesha Takia

Ayesha Takia

आयशा इस बात से काफी भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था कि जो फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है वो दरअसल छेड़छाड़ कर के तैयार की गई है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'ऑनलाइन ट्रोलिंग एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। कुछ लोगों ने मेरी तस्वीर को बिगाड़ कर उसे वायरल कर दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि मैं सोशल मीडिया पर हूं और रोज शूटिंग कर रही हूं। लोग वहां देख सकते हैं कि मैं असल में कैसी दिखती हूं। मैं इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से रोज बात करती हूं। उन्होंने मेरी लिप सर्जरी वाली बातों पर विश्वास नहीं किया और मेरा सपोर्ट किया।'

बता दें, आयशा ने 2004 में फिल्म टार्जन: द वंडर कार से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने दिल मांगे मोर, सोचा ना था, डोर, कैश, संडे, दे ताली, वॉन्टेड, पाठशाला जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार वह साल 2011 में फिल्म मोड में नजर आईं थी।

मलाइका अरोड़ा अपनी बिकिनी तस्वीरों के कारण हुई ट्रोल, अब फोटो शेयर करके ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मलाइका अरोड़ा एक बार फिर बोल्ड अंदाज में आईं नजर, इस यैलो सिल्क गाउन की कीमत सिर्फ इतने हजार रुपए

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement