Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मॉम एंड मी फैशन शो: Mrs India 2017 रश्मि उप्पल ने गरीब बच्चों के लिए की शानदार पहल

मॉम एंड मी फैशन शो: Mrs India 2017 रश्मि उप्पल ने गरीब बच्चों के लिए की शानदार पहल

Mrs India 2017 रश्मि उप्पल' ने 2 अक्टूबर को मॉम एंड मी फैशन शो का आयोजन वेनेटियन कास्ल में किया।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 04, 2018 16:55 IST
मॉम एंड मी फैशन शो
मॉम एंड मी फैशन शो

नई दिल्ली: Mrs India 2017 रश्मि उप्पल' ने 2 अक्टूबर को मॉम एंड मी फैशन शो का आयोजन वेनेटियन कास्ल में किया। रश्मि एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर हैं साथ ही वह सोशल वर्क भी करती हैं। ये कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था झोपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ गरीब बच्चों की मदद करना सिर्फ इतना ही नहीं उनकी जरूरत के सामान को उन तक पहुंचाना। रश्मि आए दिन अपनी इस कार्यक्रम के द्वारा वह जरूरतमंदो तक सहायता पहुंचा देती है। रश्मि दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के जगहों पर रह रहें गरीब बच्चों के लिए काम करती हैं।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में कुल 80 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें कई बच्चों में डांस तो कई ने रैंप वॉक किये। साथ ही कई बच्चों ने देशभक्ति गाना गाएं। रश्मि ने सिर्फ इन बच्चों को मौका नहीं दिया बल्कि इन बच्चों ने दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में रश्मि के सहयोगी आशिष खतरपाल और प्रियंका कोशिक भी मौजूद थे। साथ ही इस कार्यक्रम को मुकाम तक पहुंचाने में इस कंपनी का बहुत बड़ा सहयोग रहा वह हैं वीएलसी, वीटी पैंट्स निकीता वदेरा, कैपिटल-सोसलिस्ट एंड टॉय के समीर गोयल, मनीष बॉबी, स्वेता बींद्रा, मीनाक्षी नरूला सोसलिस्ट,  टीनी टाउन, स्किन एसेंशियल अदिती भटनागर, सुखम कनवर,  रीता छावरा एंड मैडकैप वेकेशन।

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

डिजाइनर की बात करें जो कार्यक्रम में शामिल थे उनके नाम है मीकू कुमार, दिव्या सेट्टी, नीधी दिवान, रीपिका गुप्ता, दीपिका एंड लता कोहली साथ ही ज्वेलरी पार्टनर थे कनीका और डैजल। यह कार्यक्रम काफी सक्सेफुल रहा। साथ ही सेलेब्रीटी गेस्ट थे कैप्टन सालिनी सिंह, दैनिर जागरण, सोशल मीडिया पार्टनर साथ ही किड्स कोस्टर ताकि ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सके।

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

वहीं दूसरी तरफ अपने थैंकिंग स्पीच में रश्मि उप्पल ने कहा कि इस कार्यक्रम को करने में पति सरबजीत उप्पल, बेटी साइना उप्पल का बहुत ही ज्यादा सपोर्ट रहा। साथ ही वहां मौजूद बच्चों को भी कई तरह के गिफ्ट भी दिए गएं।

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

मॉम एंड मी फैशन शो

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement