नई दिल्ली: हम अपने चेहरे और बालों पर पैसे के साथ-साथ समय भी लगाते है। जिससे कि हमें परफेक्ट ग्लोइंग स्किन, स्मूद, और चमकदार बाल मिल सके। हम जवां और सुंदर दिखने के लिए हम सब करते है, लेकिन अपने हाथों को भूल जाते है। जो कि बहुत गलत बात है। हमारे हाथों की स्किन बहुत ही सेंस्टिव होती है। जिसकी केयर सबसे ज्यादा करना चाहिए।
हमारे हाथों में बहुत कम फैट होता है। कई बार डिशबार, शैंपू, साबुन आदि से हाथ खराब हो जाते है। आप इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते है कि आपका हाथ कितना कुछ सहता है। इसलिए जरुरी है कि आप अपने हथों का भी चेहरा और बालों की तरह ध्यान रखें।
अक्सर हाथों के ध्यान न देने के कारण झुर्रियां पड़ जाती है। आप चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए तो हजारों रुपए दे सकते है, लेकिन हाथों की केयर नहीं कर सकते है।
अगर आपके हाथों में झुर्रियां पड़ गई है तो घर में ही इन उपायों से आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। वो भी सिर्फ 15 दिनों में। जानिए कैसे आप इस समस्या से निजात पा सकते है।
अंडा
आप अंडा का इस्तेमाल कर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। इसके लिए एक अंडा लें और उसका सफेद भाग निकाल और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह से हाथों में लगा लें। और इसे थोड़ी देर बाद सॉफ्ट ब्रश से साफ कर लें। फिर साबुन और साफ पानी से धो लें।
आलू
आलू में ऐसे कई गुण पाएं जाते है जो कि आपको सुंदर हाथ के साथ-साथ लचीलापन आता है। इसके लिए एक मीडियम साइज का आलू लें और इसे बुन लें। इसके बाद इसे छीलकर इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल, दो चम्मच शहद और थोड़ा सा मिल्क डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसे आप फ्रिज में स्टोर कर लें और इसे सप्ताह में 2-3 बार लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साबुन और साफ पानी से हाथ धो लें।
ये भी पढ़ें:
- स्ट्रेच मार्क्स पड़ने का है ये कारण, इस तेल के इस्तेमाल से यूं पाएं चुटकियों में निजात
- कुछ सेंकड में लगाएं आंखो में आईलाइनर, जानिए सिंपल ट्रिक
- बाल झड़ने है परेशान, तो ट्राई करें 1 मिनट का ये नुस्ख़ा
- पाना है ग्लोइंग और हेल्दी स्किन, तो करें इस ऑयल का इस्तेमाल
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में