नई दिल्ली: आज के समय में अनचाहे बाल एक बड़ी समस्या बन गया है। खासकर महिलाओं के लिए। अनचाहे बाल चेहरे, हाथ, पैर में अनचाहे बाल निकल आते है। जिससे निजात पाने के लिए मार्केट से हेयर रिमूवर क्रीम ले आते है। या फिर वैक्स, लेजर के द्वारा बालों से निजात पाते है। जिसके साइड इफेक्ट भी होते है।
इस इफेक्टिव रेमिडी से आपकी चेहरे और शरीर से हमेशा के लिए अनचाहे बालों से निजात मिल जाएगी। वो भी सिर्फ एक चीज से। जिसका नाम है अखरोट। जी हां अखरोट आपके बालों को हटाएगा। इसके साथ ही आपकी स्किन को बेदाग निखरा हुआ बनाएगा। जानिए इसकी पूरी विधि।
अखरोट में अधिक मात्रा में न्यूट्रियंस और हेल्दी फैट्स पाया जाता है। जो कि आपकी स्किन को मॉश्चराइज और ट्राई स्किन से बचाता है। इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला ओमेगा-3s आपकी स्किन को ठीक करता है। वहीं इसमें पाएं जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को रैडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाता है। साथ ही एजिंग से छुटकारा दिलाता है।
सामग्री
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 8-10 अखरोट।
ऐसे बनाएं
सबसे पहले अखरोट लेकर इव्हें आग में बून लें। इसके बाद इन्हें एक बाउल में निकाल लें और थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। कम से कम 12 घंटे के लिए छोड़ दें। पिर आपको अमेजिन रेमिडी बनकर तैयार है।
ऐसे करें इस्तेमाल
अब इसे अपने चेहरे या फिर जहां के हेयर हटाना चाहते है वहां पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।
इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें। शुरुआत के 2 सप्ताह में बाल हटने लगेगे और 1-2 माह में पूरे तरीके से हट जाएगे।