क्लींजर और टोनर के लिए अच्छा
यह आपकी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह क्लींजर के रुप में भी अच्छा काम करता है। इसका इस्तेमाल फेस को क्लीन करने के लिए फेस को हल्के फेसवॉश से धोने के बाद एक बड़े चम्मच गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिक्स करके फेस पर लगाएं। मुंह धोने के बाद आप रुई में ठंडा गुलाब जल लेकर फेस क्लीन कर सकते है। यह फेशियल टोनर की तरह काम करेगा। इसमें मौजूद एस्ट्रिजेंट गुण पोर्स को टाइट करते हुए स्किन को टोन करने में मदद करेगा।
अगली स्लािड में पढ़े और उपायों के बारें में