करें घर पर ही मैनिक्योर
आप कंडीशनर से घर पर ही मैनीक्योर कर सकते है। इसके लिए पहले अपनी अंगुलियों में कंडीशनर लगाएं इसके बाद उन्हे ब्रश की सहाता से साफ कर लें। इससे कंडीशनर, धूल और पत्तों के बीच एक परत बनाएगा जिससे ये हर वक्त साफ और चमकदार लगेंगे।
करें मेकअप रिमूवर का काम
आप कंडीशनर का इस्तेमाल मेकअप हटाने में भी कर सकते है। इसके लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा कंडीशनर लेकर चेहरे को धीरे से पोछे। फिर अपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें। ऐसा करने से आपका पूरा मेकअप आसानी से उतर जाएगा।
ज्वैलरी को करें साफ
अगर आपकी ज्वैलरी गंदगी या फिर काली पड़ गई है। जिसे आप ज्वैलर्स की शॉप जाकर साफ कराते है, लेकिन अब आप इसे घर में ही साफ कर सकते है। इसके लिए आप एक मुलायम से कपड़े में थोड़ा सा कंडीशनर लेकर ज्वैलरी में रगड़ें। इससे आपकी ज्वैलरी में दुबारा चमक आ जाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपाय़ों के बारें में