लोशन से करें स्क्रबिंग
मॉइस्चराइजर को आप स्क्रब के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है इससे मसाज करने से आपकी त्वचा से रूखापन दूर हो जाएगा। अगर आप सेल्युलाइट से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अपने मॉइस्चराइज़र के साथ कॉफी पाउडर को मिक्स करें और इसे चेहरे को छोड़कर अपनी पूरे शरीर पर लगाएं। इसके अलावा इस स्क्रब में शहद और शक्कर मिला देने से एक्सफोलिएट बेहतर ढ़ंग से हो पाता है।
फंसी अगूंठी को निकालने में करे मदद
अक्सर उंगली में अंगूठी फंस जाती है जो मेहनत के बाद भी नही निकलती ऐसे में उंगली और अंगूठी के बीच मॉइस्चराइजर को अच्छे से लगाएं। कुछ मिनट इंतजार करें फिर अंगूठी को खींचते हुए थोड़ा जोर लगाएं इससे आपकी अंगूठी बाहर आ जाएगी। इसके अलावा अगर आपकी शेविंग क्रीम खत्म हो गई तो भी आप शेविंग क्रीम की जगह लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।