नई दिल्ली: हर इंसान खूबसूरत दिखने के लिए हर वह चीज करना चाहता है जो उसके बस में हो। लेकिन कई तब भी निराशा हाथ लगती है। सुंदर दिखने की चाह हर किसी को होती है, जिसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। सुंदरता को बढ़ाने के लिए लोग मार्केट में मौजूद तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं।ग्लोइंग स्किन के लिए लड़कियां बहुत कुछ करती हैं जैसे पार्लर, कई तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लेकिन सच्चाई आपको भी पता है कि यह सब कितने कारगर होते हैं।
अपनी स्किन को पैंपर करना भला किसे नहीं अच्छा लगता। हर कोई चाहता है कि उसका स्किन हीरोइनों की तरह ग्लो करे, जिसके लिए महिलाएं बाजार में मौजूद तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन जो वो चाहती हैं वैसा नतीजा नहीं मिल पाता। आज हम आपको बताएंगे कैसे घर पर नाइट क्रीम बनाए जिसे लगाकर चंद दिनों में आपकी स्किन पर ग्लो आ जाएगा।
इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले एक सेब लें। इसमें विटामिन ए, बी और सी के अलावा बेटा कैरोटीन, मैलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी स्किन को जवां बनाए रखने में मददगार होते हैं।
नाइट क्रीम बनाने की विधि-
इसके लिए सबसे पहले सेब को दो भाग में काट लें। अब इसमें ऑलिव ऑइल मिलाकर इसे मिक्सर में ग्राइंड कर लें। आप चाहे तो इसमें बादाम तेल का भी इस्तेमाल भी कर सकती हैं।मिक्सर में से तैयार हुआ मिश्रण को एक बर्तन में निकाल लें और पकाएं। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा हो जाने के बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच गुलाब जल डालें और अच्छे से मिला लें। आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है।(PHOTOS: सोनम कपूर के इसी स्टाईलिश अंदाज को देखकर उन्हें कहा जाता है फैशन दीवा)
आपको बता दें, रात में चेहरे पर क्रीम लगाना हमारी स्किन के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त आपका शरीर आराम कर रहा होता है और किसी चीज का असर जल्दी होता है।(करवाचौथ स्पेशल 2018: मेहंदी का रंग गहरा करने का सबसे बेहतर तरीका, फॉलो करें ये टिप्स)