सांवली त्वचा के लिए लाभकारी
यदि आप सांवलें है या चेहरे पर डार्कनेस है तो इसमेंअपको मुल्तानी मिट्टी फायदेंमंद साबित हो सकती है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे में 30 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
डैंड्रेफ से पाएं छुटकारा
मुल्तानी मिट्टी बालों की डैंड्रेफ को हटाने के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके यूज से जल्द ही आप डैंड्रेफ से निजात पा सकते है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके के पाउडर को लेकर अच्छी तरह मिलाकर बालों की जड़ो में लगाए। इसके बाद इसे 25 मिनट ऐसे लगे रहनें के बाद साफ पानी से बाल धो लें। इससे आपको ब्लड सर्कुलेशन भी काफी अच्छा होगा।
बालों को दो-मुंहे होने से बचाएं
अगर आपके बाल दो-मुंहे हो जाते हैं, जसके कारण आप हमेशा परेशान रहती है आपको समझ न आ रहा क्यो करें तो फिर टेंशन फ्री हो जाइए, क्योंकि आप मुल्तानी मि़ट्टी के इस्तेमाल से दो-मुंहे बालों से बच सकती है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर रख दें और इसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में ठीक ढंग से लगाएं और लेप सूख जानें के बाद इसे धो ले इसके बाद बालों में जैतून के तेल को लगाएं।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में