नई दिल्ली: फैशन के मामले में आजकल युवतियां और महिलाएं अपने बालों के साथ नए-नए प्रयोग कर रही हैं। जैसे कि हेयर कलर, ब्लीच आदि। देखने में तेो यह सब अच्छा लगता है, लेकिन सभी ये बात भूल जाते है कि इससे बी साइड इफेक्ट होता है।
ये भी पढ़े-
- अमरूद की पत्तियां दिलाएंगी सिर्फ 30 मिनट में टूटते बालों से निजात
- दालचीनी के यूज से पाएं पिपंल से निजात! जानिए ऐसे और भी फायदे
- ये 7 घरेलू उपाय और पाएं घुटनों और कोहनी के कालेपन से निजात
हेयर कलर, ब्लीच आदि करने से हेयर डैमेज, दो मुंहे होने के साथ-साथ रुखे और टूटने लगते है। जिसके कारण आप इस समस्या से बचने के लिए कई तरह के शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करते है। जिससे कि इस समस्या से निजात मिल जाएं।
अगर आपके बाल भी इन समस्याओं से ग्रसित है, तो हम अपनी खबर में ऐसे घरेलू उपायों के बारें में बता रहे है। जिससे आप आसानी से इन समस्याओं से निजात पा सकते है। जानिए इन उपायों के बारें में।
- अंडा फैटी (कार्बोक्जिलिक) एसिड प्रमुख स्रोत होता है और यह प्रोटीन से भरपूर भी होता है। बालों पर अंडा युक्त पैक या मास्क लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और वे मजबूत होते हैं। अंडा कंडीशनर का भी काम करता है और बालों के रुखेपन को दूर कर दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है।
- अगर दो मुंहे बालों से आसानी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो फिर बालों के अंतिम सिरों पर शहद और दही का मिश्रण लगाएं।
- बालों को धुलते समय कंडीशनर लगाने के बाद चौड़े दांतों वाले कंघी से बाल सुलझाएं, इससे बाल सूखने के बाद कंघी करने पर कम टूटेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में