नई दिल्ली: घंटो कम्प्यूटर में देखते रहना, सही तरीके से नींद न लेना, खानपान में बदलाव आदि के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आंखो के नीचे काले घेरे पड़ जाना एक आम समस्या है।
आंखो के नीचे काले घेरे पड़ जाने से आपकी खूबसूरती में एक दाग में बन जाता है। जिससे निजात पाने के लिए आप कई तरीके अपनाते है, लेकिन इनका साइड इफेक्ट भी होता है। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आएं है। जिससे कुछ मिनटों में ही आप डार्क सर्कल से निजात पा सकते है।
बेकिंग सोडा के फायदो के बारें में तो आप अच्छी तरह से जानते है। इसका इस्तेमाल खाने में करने के साथ-साथ स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए काफी फायदेमंद है।
अगर आप भी आंखो के नीचे पड़े काले घेरों से परेशान है, तो बेकिंग सोड़ा के साथ ये 2 चीजें मिलाकर इस समस्या से आसानी से कुछ ही दिनों में निजात पा सकते है। जानिए कैसे..
सामग्री
- 50 ग्राम शहद
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
- एक टीस्पून नींबू का रस
ऐसे इस्तेमाल करें
एक साफ बाउल लेकर उसमें ये सभी चीजें डालकर पेस्ट बना लें। यह पीले रंग का बनेगा। इसके बाद इसे सीधे आंखो के नीचें लगाएं लेरिन इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी आंखो में न लगे। आंखो के नीचे लगाने के बाद इसे 10-15 लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। लगातार 2 सप्ताह इस्तेमाल कर डार्क सर्कल की समस्या से निजात पा सकते है।