बादाम और ओट्स फेस पैक
यह फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच पिसा ओट्स और इक चम्मच बादाम पाउडर लें औऱ इसमें कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे चेहरें में लगा औऱ 15 मिनट बाड ठंडे पानी से इसे धो लें। इससे जल्द ही चेहरे में निखार आएगा। ये फेस पैक उनके लिए हैं जिनकी स्किन टाइप बहुत ही रूखी है।
बादाम और शहद का फेस पैक
रात में कुछ बादाम को पानी में भिगो दें। फिर उसे छील कर पीस लें इसके बाद इसमें शहद डालें और अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इसें चेहरें में लगा लें। 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे पानी से धो लें। इससे चेहरे के दाग धब्बे साफ होगे साथ ही चेहरे पर निखार आएगा।
ये भी पढ़े-
- चांद सा चेहरा पाना चाहते है, तो अजमाएं ये हर्बल उपाय
- ये घरेलू उपाय और पाएं हेल्दी और चमकदार हेयर
- पाना है मिनटो में निखार, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
- मस्से से पाना है छुटकारा, तो करें इन पत्तों का इस्तेमाल